एम सलीम खान ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक शर्मसार कर देना वाला मामला सामने आया है, यहां के पुलिस उपाधीक्षक सदर के सरकारी आवास उनसे मिलने पहुंची प्रेमिका को सीओ सदर की धर्म पत्नी और बेटी ने रंगे हाथों दबोच लिया, जिसके बाद प्रेमिका की जमकर धुनाई कर दी, कमरे में बंद कर जूतों से जमकर धुनाई कर दी,इस मामले में सीओ ने अपनी पत्नी और बेटी का पक्ष लिया और अपनी माशूका को दो महिला पुलिस कर्मियों को आवास पर बुलाकर उनके हवाले कर दिया है, वहीं यह मामला सीओ के खिलाफ मुकदमा तक जा पहुंचा है।
पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह जयपुर में स्वास्थ्य विभाग में एक पद पर नियुक्त हैं कहा गया कि पांच साल से सीओ सदर विनय चौहान से उसके संबंध है,26 म ई को वह गाड़ी में सीओ से मिलने बस्ती गयी थी, इसी दौरान अचानक सीओ की पत्नी और बेटी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
महिला का आरोप है कि उसे कमरे से घसीटते उसके कपडे फाड़ दिए गए, उसके साथ मारपीट की गई,सीओ की पत्नी और बेटी ने उसे एक कमरे से दूसरे कमरे में घसीटते हुए मेरे कपड़े को फ़ाड़ दिया, महिला का आरोप है कि उसकी बाई आंख में चोट आई है जिसके निशान भी है, महिला ने बताया कि उसकी जूते से पिटाई की गई है और उसका मुंह दबा दिया गया, जिसके बाद रात करीब दो बजे सीओ ने दो महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया और उसकी गिरफ्तारी करा दी, महिला ने तहरीर में बताया कि सीओ ने कहा तुम जाओ और मैं अपने परिवार को नहीं छोड़ सकता हूं ।
महिला का कहना है कि घटना के वक्त सीओ अपनी पत्नी और बेटी का पक्ष ले रहे थे, जबकि मेरे साथ पांच साल से संबंध है, बहुत सी बार उसने सीओ को शादी करने की बात कही थी, और अब साफ इंकार कर रहे हैं, शादी को लेकर ही मैं उनसे बस्ती मिलने आई थी, और इस बीच उनके सरकारी आवास पर मेरे साथ मारपीट की घटना की गई है,इस पूरे मामले की जांच पड़ताल एस पी सिद्धार्थनगर को सौंपी गई है, पुलिस अधीक्षक के विशेष अनुरोध पर आई जी राम कृष्णा भारद्वाज ने एस पी प्राची को जांच सौंपी है,इस मामले में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि दोनों परिवार के बीच का व्यक्तिगत मामला है, मुकदमा दर्ज होने के बाद सीओ के स्थांतरित करने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा जा चुका है।