दिल फरेब हसीना के बैग की ली तलाशी तो पुलिस के उड़ गए होश,अब जेल में बीतेंगे दिन रात

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के रेलवे स्टेशन से बाहर निकलती एक बेहद दिल फरेब हसीना पर जब बाहर खड़ी पुलिस की नजर पड़ी तो पहली ही नजर में यह हसीना पुलिस के शक के दायरे में आ गई, जिसके बाद पुलिस ने इस पर नजरें गड़ाए रखी, और सड़क पर पहुंचते ही वहा तैनात महिला उप निरीक्षक ज्योति सिंह ने इसे हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उक्त हसीना उन पर रौब गालिब करते हुए खुद को एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखने वाला बताते हुए कहनी लगी मैडम मैं आपके खिलाफ कोर्ट जाऊगी और उच्च अधिकारियों से शिकायत भी करुंगी, आसपास खड़े लोग हैरत में पड़ गए महिला पुलिस अधिकारी के सिर्फ रोकने से यह युवती इतना भड़क क्यों गयी, जिसके बाद मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी भी आ पहुंचे और युवती को थाने ले जाया गया, जहां उसके बैंग की तलाशी ली गई तो बैंग में अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और मौके पर सीओ सिटी अवध बिहारी पहुंचे तो उन्होंने भी युवती के बैंग से बरामद स्मैक का जायजा लिया, और युवती से महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में पूछताछ की गई।

पहले तो पुलिस को भटकने की कोशिश की

स्मैक बरामद होने के बाद जब आरोपी युवती से पूछताछ शुरू की गई तो उसने पहले जमकर पुलिस को इधर-उधर की बातें में गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब थोड़ी सख्ती की गई तो उसके होंसले परस्त हो गए, जिसके बाद उसने पुलिस को बताया कि वहां करीब दो सालों से स्मैक की तस्करी करती है, उत्तर प्रदेश के हरदोई से स्मैक लाकर गोंडा में महंगे दामों में बेचती है, युवती ने अपना नाम सरिता सक्सेना पुत्र आर सी सक्सेना गोडा बताया है, पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।


ख़बर शेयर करे -