जेब में सौ का नोट लेकर शापिंग मॉल पहुंचा युवक कर ली 1 लाख साठ हजार रुपए की शापिंग फिर क्या हुआ- पढ़ें ये खबर

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

गाजियाबाद के एक शापिंग मॉल में एक युवक ने जेब में सिर्फ सौ का होने के बावजूद करीब एक लाख साठ हजार रुपए की शापिंग कर डाली, जिसके बाद शापिंग मॉल मौजूद सभी लोगों की मामला जानकर आंखें फटी की फटी रह गई।

गाजियाबाद के एक नामी शापिंग मॉल गाजियाबाद टावर में एक युवक आंखों पर चश्मा जीन्स की पैट और शरीर पर हाई-फाई टी शर्ट और महंगा मोबाइल फोन लेकर जैसे ही शापिंग मॉल में घुसा तो गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मी ने उसका पूरे अदाब से स्वागत किया, युवक ने सबसे पहले ब्रांडेड कपड़ों के काउंटर पर हाजरी दी और एक एक करके अलग-अलग बड़ी कम्पनियों के कपड़े खरीदे, उसके बाद उसने इसी तरह से अन्य ब्रांडेड कम्पनियों की अन्य सामान की खरीदारी की कुल मिलाकर युवक ने करीब एक लाख साठ हजार रुपए की शापिंग की ओर बिल हाथ में लेकर इधर-उधर देखने लगा,जब कैश काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को उस पर शक हुआ तो उसने शापिंग मॉल के मैनेजर कपिल वर्मा को बुलाया कपिल ने उससे पैमैट अदा करने को कहा तो उसने झट से जेब से सौ का नोट उनके सामने रख दिया, कपिल कभी उसकी सूरत को देखते और कभी सौ के नोट को कुछ देर के वहा सन्नाटा हो गया, जिसके बाद मैनेजर ने उसे एक लाख साठ हजार रुपए देंगे को कहा तो युवक जोर से जोर हंसने लगा, जिसके बाद उसका खरीदा गया सारा सामान वापस ले लिया गया, और मौके पर पुलिस को बुलाया गया, पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले आई, मेडिकल परीक्षण में पता चला कि युवक का नाम राजीव है और वह मानसिक तौर पर कमजोर है, युवक गाजियाबाद के इन्द्र पुरम आपरटेम के सी ब्लॉक में रहने वाले आनंद कुमार जोशी का पुत्र है,जिसका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है, राजीव नजर बचाकर घर से बाहर निकल आया था।


ख़बर शेयर करे -