न्यू ईयर सेलिब्रेट के लिए स्विटजरलैंड रवाना हुए करीना और सैफ…….

ख़बर शेयर करे -

न्यू ईयर आने में ज्यादा दिन नहीं हैं। बॉलीवुड स्टार्स न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तैयारी शुरू कर दी हैं। काफी सारे बॉलीवुड स्टार्स इंडिया में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करनेवाले हैं तो काफी सारे स्टार्स विदेशों में सेलिब्रिट करने वालें हैं। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने हाल ही में विदेश जा चुकी हैं। आलिया रणबीर के बाद अब रणबीर की बहन करीना भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने विदेश रवाना हो चुकी हैं। करीना अपने पति सैफ और दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ विदेश रवाना हुई हैं। विदेश रवाना होने की तस्वीर करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर करी हैं। जिसमें से एक तस्वीर में तैमूर फ्लाइट के विंडो सीट पर दिख रहें हैं। तो वहीं एक तस्वीर में दो लोगों के पैर दिखाई दे रहे है। इनमें से एक पैर करीना का तो दुसरा सैफ का लग रहा हैं। तस्वीर शेयर करते हुए करनी ने कैप्शन में लिखा हैं “बेबी इन द आल्प्स।” करीना ने इस कैप्शन के साथ एक्ट्रेस ने स्विटजरलैंड का झंडा भी लगाया हैं। इससे लग रहा हैं की करीना परिवार के स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करनेवाली हैं।

#kareenakapoor #SaifAliKhan #taimuralikhan #BollywoodNews


ख़बर शेयर करे -
See also  अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चाओं में साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली.......