भांजी आयत के बर्थडे में सलमान खान,एक ही दिन में हैं मामा-भांजी का बर्थडे…….

ख़बर शेयर करे -

आज बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन हैं। आपको बता दें आज 58 साल के हुएं सलमान खान। वहीं आज ही के दिन सलमान खान की भांजी आयत का भी जन्मदिन है सलमान खान अपनी लाडली बहन अर्पिता की बेटी और बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की भांजी आयत का भी बर्थ-डे सेलिब्रेट करते हुए दिख रहे है।

 

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के जन्मदिन के इस खास मौके पर आइये जानते है कि सलमान की कौनसी नई फिल्म आनेवाली हैं। वहीं हाल ही में सलमान खान की टाइगर 3 रिलीज हुई हैं।

टाइगर 3 के बाद सलमान के पास अभी कोइ फिल्म हैं। खबरों के मुताबिक सलमान “नो एंट्री” की सिक्वल “नो एंट्री में एंट्री” में दिखाई देनेवाले हैं। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी सालों से कर रहे हैं। और अब शायद फैंस का इंतजार खत्म होने वाला हैं।

इसके अलावा “बजरंगी भाईजान” का सिक्वल “बजरंगी भाईजान 2” भी आनेवाली हैं। इन दो फिल्मों के अलावा दबंग 4, टाइगर वर्सेज पठान, किक 2, द बुल भी आनेवाली हैं। इनमें से द बुल की शुटिंग बहुत जल्द शुरु होने वाली हैं।

 


ख़बर शेयर करे -