सुर्खियाँ बटौर रहा सलमान खान का लिखा हुआ खत, किसी खास के लिए सलमान ने लिखी यह बात – पढ़े खबर

ख़बर शेयर करे -

सोशल मीडिया पर सलमान खान की लिखावट में लिखा एक लेटर वायरल हो रहा है. ये लेटर सलमान ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के दौरान लिखा था। सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से पहचान मिली। 1989 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ। इस फिल्म ने सलमान खान और भाग्यश्री को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका नाम कल्ट क्लासिक फिल्मों में शामिल किया जाता है। हाल ही में सलमान का लिखा एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सलमान ने ये लेटर किसी खास के लिए लिखा था. ये लेटर मैंने प्यार किया के दौरान लिखा था.

सलमान खान की लिखावट में लिखा ये खास खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सलमान खान ने ये लेटर अपने एक खास फैन के लिए लिखा था. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी। सलमान ने खुद यह लेटर 1990 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की रिलीज के चार महीने बाद अपने फैन्स को लिखा था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सलमान खान द्वारा लिखा गया पत्र सलमान खान ने इस लेटर में लिखा, ”मैं आपको एक छोटी सी बात बताना चाहता हूं ताकि आप लोग मेरे बारे में जान सकें. सबसे पहले मैं आपको मुझे अपनाने और मेरा फैन बनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.” इसके अलावा सलमान ने लिखा ”मैं लगातार अच्छी स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहा हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं जो भी फिल्म फाइनल करूंगा वह फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से जरूर जुड़ी होगी।” आगे मैं जो भी करूंगा उसमें अपना 100 प्रतिशत दूंगा इस लेटर में सलमान ने लिखा, ”मैं तुमसे प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि तुम भी मुझसे ऐसे ही प्यार करते रहोगे क्योंकि जिस दिन तुम मुझसे प्यार करना बंद कर दोगे, उस दिन से तुम सब मेरी फिल्में नहीं देख पाओगे और वो दिन होगा मेरे करियर का अंत।” मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, क्योंकि आप पहले से ही सब कुछ जानते हैं। सलमान ने आगे लिखा, ”लोग कहते हैं कि मैंने यह कर लिया है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि मेरे पास अभी और काम है।” करने के लिए, लेकिन एक बात जो मैं जानता हूं वह यह है कि आपने मुझे स्वीकार कर लिया है।

See also  कपिल के शो में सनी देओल ने की बहु दृशा की तारीफ,बोले - बेटी के आने के बाद बदल गया सब

ख़बर शेयर करे -