उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति राजेश टंडन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक नियुक्त

ख़बर शेयर करे -

सिटी न्यूज़ उत्तराखंड ब्यूरो

उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति राजेश टंडन को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का मुख्य संरक्षक बनाया गया है, श्री टंडन उत्तराखंड हाईकोर्ट सहित अन्य राज्यों में बतौर न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, उनकी नियुक्ति केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा की गई है, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति राजेश टंडन को संगठन का मुख्य संरक्षक बनाया है, उन्होंने कहा कि उनकी श्री टंडन के मार्गदर्शन से संगठन को और भी मजबूती मिलेगी, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने समाज में अलग थलग पड़े पत्रकारों को एक मंच पर लाने का लगातार प्रयास कर रही है, उन्होंने बताया कि इस काम में एसोसिएशन को लगातार सफलता हासिल हो रही है, उन्होंने कहा कि देश के हालतों को अपनी कलम से जनता तक पहुंचने वाले पत्रकारों को संगठित कर एसोसिएशन में शामिल किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि कहने को तो पत्रकारों से संबंधित बहुत से संगठन है, लेकिन अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक अलग ही पहचान है, श्री टंडन के मनोनयन पर प्रदेश उपाध्यक्ष शम्मी मेहर, मीडिया प्रभारी एम सलीम खान, जिलाध्यक्ष शाहनूर अली, हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष आरिश सिद्दीकी,फरीदा मैहर,अफसर जहां, धर्मेंद्र सिंह,पवन राजपूत, तौसीफ अहमद, सुहैल खान, गुड्डू मिश्रा, भुवन चंद्र जोशी, अंजलि गुप्ता, शबाना आजमी, शबाना कैफ, देवेन्द्र कुमार पाठक, हरवीर सिंह, त्रिलोक सिंह ठकुरेला सहित अन्य ने खुशी जताई है ‌।


ख़बर शेयर करे -