राहुल गांधी जब मोनू हज्जाम के सैलून में खत बनवाने पहुंचे

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

चुनावी माहौल में राहुल गांधी ने आखिरकार अपने लिए कुछ फुर्सत के पल निकालें और उन्होंने रायबरेली में मोनू हज्जाम के सैलून का रुख अख्तियार किया तो मोनू को भी पहले अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ कि देश का एक बड़ा नेता उसकी दुकान पर अपना खत बनवाने के लिए आया है, रायबरेली में जब मोनू हज्जाम के सैलून में राहुल गांधी खत बनवाने पहुंचे तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि भाजपा द्वारा बनाई गई राजशाही छवि को यह व्यक्ति इतनी सहजता से तोड़ देगा , राहुल गांधी सादे मिजाज में मोनू हज्जाम की दुकान पर पहुंचे तो वहां मौजूद अन्य लोग भी उन्हें बड़े गौर से देखने लगें, पास में बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मोनू की ओर इशारा करते हुए कुछ बात इशारों में कहीं लेकिन उसकी समझ में नहीं आया,

जब उन्होंने कहा कि मोनू आज तेरे सैलून में देश का एक बड़ा नेता आया है और वह कोई कोर नहीं बल्कि राजीव गांधी का बेटा है,यह सुन और देख कर मोनू हज्जाम भी हैरत में पड़ गया, उसने तुरंत राहुल गांधी को बैठने के लिए कुर्सी आफर की और कहा अरे राहुल गांधी जी आएं हैं,जी बताएं क्या करना है, राहुल गांधी सादे कपड़ों में मोनू हज्जाम के सैलून पर पहुंचे उन्होंने बड़ी नरमी से कहा खत बनवानी है, मोनू ने उन्हें कुर्सी पर बैठने को कहा लेकिन इससे पहले वहां मौजूद लोगों से राहुल गांधी ने बातचीत की और हाथ मिलाया और कुछ देर तक बातचीत करते हुए देश के मौजूदा हालतों पर चर्चा की, राहुल गांधी ने यहां करीब 40 मिनट का वक्त गुजारा,

उन्होंने वहां मौजूद युवाओं को भी गले लगाया, राहुल गांधी को देखकर युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया, जिसके बाद मोनू हज्जाम ने उनका खत बना दिया और राहुल गांधी ने वहां से विदा ली।


ख़बर शेयर करे -