भाजपा प्रत्याशी के मुस्लिम पसमंदा समाज ने किया चुनाव प्राचार

ख़बर शेयर करे -

ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड

भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श छत्रपाल सिंह गंगवार के लिए मुस्लिम पसमांदा समाज के नेता नईम अहमद के नेतृत्व में पसमंदा समाज की टीम ने कई गांव में जाकर मुसलमानों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने अपील की। मुस्लिम पसमांदा समाज के नेता एवं राइस मिल एसो के अध्यक्ष नईम अहमद की टीम ने सबसे पहले गांव बिबयापुर चौधरी पहुंचकर मुसलमान को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी जा रहीं योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि जिस प्रकार मुसलमान भारतीय जनता पार्टी से दूरी बनाकर अन्य ठग पार्टियों को वोट देता चला रहा है उसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल के शासनकाल में किसी भी मुसलमान को उसके अधिकार से वंचित नहीं किया है बल्कि केंद्र और प्रदेश द्वारा सभी योजनाओं का लाभ समान रूप से दिया गया है। नईम अहमद ने मुस्लिम क्षेत्रों में मुसलमानों से बीजेपी पर भरोसा करके छत्रपाल गंगवार को वोट देकर जिताने की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान नईम अहमद ने मुसलमानों को बताया की छत्रपाल गंगवार एक साफ सुथरी छवि के नेता हैं उन्होने विधायक और मंत्री रहने के दौरान कभी बदले की राजनीति नहीं की हिंदू मुस्लिम में कभी भेदभाव नहीं किया उन्होने ने अपने विधायक और मंत्री के कार्यकाल के दौरान पूरी विधान सभा में तेजी से विकास कराया उनके कार्यकाल के दौरान सभी का एक समान विकार कराया गया। नईम अहमद ने कहा की पहले भी मुस्लिम समाज ने भाजपा का साथ दिया है और इस बार पहले से अधिक उम्मीद है की मुस्लिम समाज भाजपा प्रत्याशी को पहले से अधिक तादात में वोट देकर जिताने में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा। नईम अहमद की टीम ने मुस्लिम समाज के लोगों को समझते हुऐ कहा की गैर भाजपा प्रत्याशी सभी अनुचित हथकंडे अपना कर मुसलमानो के वोट पर अपना अधिकार होने का दावा कर रहे हैं लेकीन इस बार मुस्लिम समाज को बहुत सोच समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करना होगा और भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को जिताकर मुस्लिमों का ठेकेदार बनने वालों के सपने को चलना चूर करना होगा।इसलिए आने वाले 7 मई को अपना कीमती वोट देकर बीजेपी क़ो जिताये।


ख़बर शेयर करे -