
एम सलीम खान ब्यूरो
अयोध्या – राम मंदिर का राग अलापने वाली भाजपा को अयोध्या से इस करारी हार मिली है,18वी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी उम्मीदों और लक्ष्यों को साधने में पूरी तरह नाकामयाब रही, बीजेपी की बड़ा दावा था कि उसे उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर प्रचंड जीत मिलेगी, इसके साथ ही खुद को राष्ट्रवादी और राम भक्त तथा हिंदुत्व बताने का दावा किया जाता है, बीजेपी ने यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को चुनावी रण में भुनने का भरसक प्रयास किया, राममंदिर निर्माण के मुद्दे को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बड़े भाजपा नेताओं ने जमकर चुनावों में आयोजित एक वाली जनसभाओं में भुनने का भरसक प्रयास किया,पूरे देश में भाजपा ने राममंदिर निर्माण को जमकर आम जनता के बीच रखा, इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में पिछली मर्तबा की अपेक्षा बीजेपी की करीब 29 सीटें और कम हो गई।
लोकसभा चुनाव 2024 में जब चार जून को नतीजे सामने आए तो उस समय भारतीय जनता पार्टी के होश उड़ गए जब राम मंदिर निर्माण और राम को लाने का दावा करने वाली बीजेपी को पता चला कि अयोध्या के संसदीय क्षेत्र फैजाबाद में बीजेपी औंधे मुंह गिर गई, ऐसे में राजनीतिक जानकारों का कहना है था कि भाजपा को यहां राम मंदिर के नाम पर जीत मिल जाएगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने जीत दर्ज कराई,सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने भाजपा के उम्मीदवार लल्लू सिंह को 54567 मतों से करारी हार दी।
ऐसी स्थिति में बड़े सवाल उठते है कि ऐसी क्या वजह थी जो बीजेपी को राम नगरी अयोध्या से करारी शिकस्त मिली,वो भी समाजवादी पार्टी के हाथों।
हकीकत में फैजाबाद लोकसभा सीट की पांच विधानसभा सीट में से बीकापुर विधानसभा सीट से सबसे अधिक मतों से सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को जीत मिली है, यहां से मिली रफ्तार के बाद अवधेश प्रसाद को जीत हासिल हुई, यहां से मिली रफ्तार ही बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह की हार का बड़ी वजह बनी।
बीजेपी उम्मीदवार को बीकापुर विधानसभा क्षेत्र सिर्फ 92859 वोट मिले, इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को 122543 वोट मिले, वोटों की गिनती में सिर्फ बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से 29684 मत से रफ्तार पकड़ने वाले अवधेश ने फिर रफ्तार कम नहीं की और पीछे पलट कर नहीं देखा।
पहले सोहावल विधानसभा सीट सुरक्षित हुआं करती थी, परिसीमन के बाद वह बीकापुर के नाम से विख्यात हो गई, मिल्कीपुर सुरक्षित सीट हो गई, यहां गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद दूसरी मर्तबा विधायक निर्वाचित हैं।
अवधेश की शानदार जीत की सबसे बड़ी वजह भी यही रही कि संसदीय सीट की पांच विधानसभा सीट से दोनों उम्मीदवारों के बीच सबसे अधिक हासिल वोटों का अंतर अगर किसी विधानसभा सीट पर नजर आया तो वह बीकापुर की है,यह पर जीत का अंतर लंबा होने से लल्लू सिंह को अवधेश प्रसाद से हार का मुंह देखना पड़ा।
जीत के बाद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अखिलेश की विकास परख सोच और सटीक रणनीति से फैजाबाद लोकसभा सीट पर दो मर्तबा लगातार जीत दर्ज करने की वाली बीजेपी के दिग्गज नेता लल्लू सिंह को पराजित करने वाले समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और विधायक अवधेश प्रसाद भगवा गढ़ में अपनी विजय का सबसे बड़ी वजह पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की दूरगामी सोच और राजनीतिक समझदारी को देते हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयोग ने दूर किया सूखा जिस हिंदुत्व ब्रांड पर बीजेपी अपनी प्रचंड जीत को आसान मान रही थी, अखिलेश यादव के दांव ने उसी ब्रांड की चमक को भगवा गढ़ में धुंधला कर दिया,।

