एम सलीम खान ब्यूरो
उत्तर प्रदेश लखनऊ – उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जोर का झटका धीरे से लगा है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ी बातें कही हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेलिखा। केंद्र में एन डी ए की तृतीय बार सरकार बनने पर राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पे लिखा भारत की जनता ने तीसरी बार लगातार एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है।
अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा सहित आन्ध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत का जानदेश मिलने के बाद इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि नीति और नेतृत्व और उनके अहम फैसलों पर जनता ने तीसरी बार अपनी मोहर लगाई है, उन्होंने कहा कि सभी जीतने वाले उम्मीदवारों को में अपनी शुभकामनाएं देता हूं, उन्होंने आगे कहा कि परिवार भाव के साथ मिलकर भाजपा एनडीए गठबंधन के सभी कर्मठ कार्यकर्ता पदाधिकारियों का मैं भक्तिपूर्वक धन्यवाद करता हूं,साथ ही देश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं, भारत माता की जय।
सपा और कांग्रेस गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की 80 संसदीय सीटों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हैरत में डाल दिया और गठबंधन ने क़माल का प्रदर्शन करते हुए 80 संसदीय सीटों में से 43 संसदीय सीटों पर कब्जा कर लिया, जबकि यहां बीजेपी को महज 33 सीटों पर कब्जा करने में सफलता मिली।
भाजपा के सहयोगी दल रालोद ने दो और अपना दल ने महज एक सीट पर जीत हासिल की, आजाद समाज पार्टी कांशीराम को यूपी में एक सीट नसीब हो गई है,साल 2014 की मर्तबा बसपा का इस बार सूपड़ा साफ हो गया, पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार जीत है, राहुल गांधी ने रायबरेली और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से जीत दर्ज कराई है।
बसपा का यूपी में सूपड़ा साफ हो गया
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इस बार भी मुंह की खाईं है, उनकी पार्टी का उत्तर प्रदेश में खाता तक नहीं खुल पाया है, मायावती का अंहकार उन्हें लेकर डूब गया, इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बाद मायावती को कुछ सीटें मिल सकती थी, लेकिन उन्होंने यहां भी अपना अहंकार दिखाया और बसपा इन लोकसभा चुनावों में पीछे पहुंच गई, जबकि भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा सीट से अपनी जीत दर्ज कराई है।