दिनेश बौरा ने ज़ाहिर की वार्ड नंबर 14 ,(टनकपुर रोड) से चुनाव लड़ने की इच्छा

ख़बर शेयर करे -

लोकसभा चुनावों की थकान अभी उतरीं भी नहीं थी,कि अब निकाय चुनावों का बिगुल फूंक गया, वहीं हल्द्वानी नगर निगम की कुर्सी पर नजर गड़ाए बैठे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इन चुनावों में अपना भविष्य आजमाने के लिए कवायद भी शुरू कर दी, और अपने अपने आकाओं को साथ लेकर दावेदारी पेश करना शुरू कर दी है, भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है,

और कुछ पार्षद तो कुछ मेयर बनाने का ख्वाब देख रहे हैं, लेकिन बड़े नेताओं को कुछ कर्मठ और जुझारू युवा नेता भी कड़ी चुनौती दे रहे हैं, इसी कड़ी में भाजपा से नगर निगम पार्षद का टिकट लेने की दावेदारी पेश करने वाले दिनेश बौरा का नाम मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है,

दिनेश बौरा ने भारतीय जनता पार्टी के हल्द्वानी नगर मंडल के अध्यक्ष प्राताप रैकवाल से मुलाक़ात कर इस बार नगर निकाय चुनाव में पार्षद पद हेतु संगठन की तरफ से अपने शक्ति केंद्र के वार्ड नंबर 14 ,(टनकपुर रोड) से चुनाव लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की है। यहाँ आपको बताते चले कि दिनेश बौरा का राजनीतिक अनुभव काफ़ी पुराना है। दिनेश बौरा ने लोकसभा चुनाव में भी अपनी अहम भागीदारी दी है।


ख़बर शेयर करे -
See also  राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों को लेकर कल ऊधम सिंह नगर में भरेगी हुंकार विपक्षी कांग्रेस