जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, लोकसभा चुनावों को लेकर कहीं ये बातें

ख़बर शेयर करे -

 रूद्रपुर- धिकारी उदयराज िंसंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में र ाजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा प र्व है इसलिए सौहार्द पूर्व से सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। उन्होने कहा कि निर्वाचन आ योग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का निर् वहन करते हू तारक यंत्र आदि के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक त ोगी। उन्होने कहा धार्मिक स्थलों, विद्यालयों, चि कित्सालयो आदि का प्रचार हेतु उपयोग प्रतिबन्धित होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रानैतिक पार्ट ियां व प्रत्याशी आपत्तिजनक टिप्पणी से बचे तथा आ योग व संविधान का पालन करें। उन्होने कहा एफएसटी, त सएसटी, वीएसटी, एलएमटी टीमां को सभी राजनैतिक दल स हयोग करेंगें। उन्होने कहा कि ईवीएम, कार्मिक, रैं डमाइजेशन व ईवीएम को स्टॉग रूम तक लाते-लेजाते समय राजनैतिक दलों के प ्रतिनिधि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें। सोशल मीडिया प्रचार से पूर्व एमसीएमसी से प्रमाणन करा ना सुनिश्चित करेगें। सार्वजनिक सम्पत्ति पर प्र चार समाग्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा, न ीजि सम्पत्ति पर प्रचार सामाग्री लगाने हेतु सम् बन्धित की अनुमति लिखित रूप से अनिवार्य होगी। स्टार प्रच ारको के आने से पूर्व सभा स्थल, रैली व हैलीपैड की स मय से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। प्रचार वाहनों की अनुमति अनिवार्य होगी व अनुमति वाहन के मुख सीस े पर चस्पा कराना भी अनिवार्य होगा। उन्होने सभी राजनैतिक पार्टियों से निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता व निर्वाध सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मु ख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अश ोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी चन्द्रशेखर घो , जिला महामंत्री भाजयुमो भाजपा विपिन सिंह, महानगर महामंत्री कांग्रेस कमेटी उपस्थित थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट 


ख़बर शेयर करे -