जिला अधिकारी रामपुर ने निर्वाचन संबंधी प्रचार प्रसार मुद्रित प्रीटिग प्रेस के साथ की बैठक, दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करे -

रामपुर – जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिंदर सिंह ने प्रीटिग प्रेस संचालकों के साथ जिला मुख्यालय के सभागार में बैठक की,इस दौरान उन्होंने सभी प्रचार प्रसार सामग्री पर संख्या अंकित करने सहित अनुमति के अनुसार पपलैट, पर्चे छापने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार सामग्री का लिखित ब्यौरा निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा, उन्होंने कहा किसी भी तरह की प्रचार सामग्री की छापाई से पूर्व इस बात को सुनिश्चित कर लें कि सामग्री की छापाई के लिए अनुमति ली गई है य नहीं, इसके बाद ही प्रचार सामग्री छापे, उन्होंने कहा कि सार्वजानिक स्थानों,दिवारो मकानों पर प्रचार सामग्री की चस्पा नहीं किया जाए, वहीं सरकारी भवनों स्कूल कालेज की दिवारो पर किसी भी सामग्री का इस्तेमाल नहीं करे, प्रचार के लिए वाहनों हेतु अनुमति लेने के बाद ही प्रयोग करें, और नोडल अधिकारी से जारी अनुमति पत्र वाहनों पर चस्पा किया जाए, उन्होंने कहा आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाए, उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

संवाददाता-तौसीफ अहमद/सुहैल खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -