हल्द्वानी_कर्मिकों के लिए शुरू हुआ EVM और VVPAT का प्रशिक्षण-वीडियो

ख़बर शेयर करे -

 

 

हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) हल्द्वानी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है निर्वाचन विभाग द्वारा सभी कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर चुनाव के सफल संचालन के लिए कर्मिकों को EVM और VVPAT का प्रशिक्षण भी दिया जाने लगा है। ज़िले की 6 विधानसभाओं में होने वाले निर्वाचन को लेकर कंट्रोल रूम व निर्वाचन संबंधित सभी कार्यालय एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में बनाए गए हैं।

और यही कर्मिकों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है EVM के मास्टर ट्रेनर आर पी पांडे का कहना है कि कार्मिकों को EVM संचालन की पुरी जानकारी देते हुए उनकी शंकाओं को भी दूर करने का काम किया जा रहा है। साथ ही चुनाव पारदर्शिता पूर्ण हो इसके लिए ईवीएम को सील किया जाने से लेकर वोटिंग के दौरान आने वाली दिक्कतों से किस तरह ठीक करना है। इसका भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बाइट – आरपी पांडेय मास्टर ट्रेनर जिला निर्वाचन विभाग


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी/बनभूलपुरा:-औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन मेडिकल स्टोर सील - पढ़े ख़बर