
हल्द्वानी- उत्तराखंड में निकाय चुनाव का माहौल गरमा गया है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी चालें आजमाने में जुटे हैं। हल्द्वानी के हॉट मुकाबले में कांग्रेस ने ललित जोशी को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है।
जबकि भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। इस देरी से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इस बीच, निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनावी मैदान में ताल ठोकनी शुरू कर दी है। भुवन चंद्र पांडे और रूपेंद्र नागर ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
उधर,भाजपा के संभावित प्रत्याशियों में कौस्तुबानंद जोशी और गजराज सिंह के नाम चर्चा में हैं। समाजवादी पार्टी से अब्दुल मतीन सिद्दीकी, उमैर मतीन सिद्दीकी और प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने भी नामांकन पत्र खरीदकर मुकाबले को रोचक बना दिया है।
इनके अलावा नवीन चंद्र और मनोज कुमार ने भी नामांकन पत्र खरीदे हैं। हल्द्वानी में चुनावी सरगर्मी और प्रत्याशियों की रणनीति ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। सभी दलों की नजर अब भाजपा प्रत्याशी पर है, जिसकी घोषणा के बाद समीकरण और दिलचस्प हो सकते हैं।

