रुद्रपुर -(एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निगम रुद्रपुर से वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी सुभाष कालोनी गल्ला मंडी से आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां के चुनावी कार्यालय का संयुक्त से शुभारंभ किया गया,आप के प्रदेश संगठन मंत्री कुलवंत सिंह,
जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास और विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी सुब्रत कुमार और सर्व धर्म एकता मंच के एम सलीम खान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया, जिसके बाद चुनावी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया।
और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनते हुए बताया कि किस तरह अरविंद केजरीवाल दिल्ली में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान सहित अन्य सुविधाओं को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं, वक्ताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की भागदौड़ एक नारी के हाथों में लेकर साबित कर दिया है।
और केजरीवाल महिलाओं को लेकर कितने गंभीर है कहा गया है जिस तरह दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों की स्थापना की गई है उसी तरह आप के पार्षदों द्वारा रुद्रपुर नगर निगम में जाकर मोहल्ला क्लीनिकों की स्थापना की जाएगी, उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांति दिल्ली में स्थापित की है।
उसी नीति पर चलकर रुद्रपुर में बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा से लाभांवित करने का काम किया जाएगा, महिलाओं को रोजगार और जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना मुख्य लक्ष्य है और जो महिलाएं निरंतर रूप से विकास से वंचित चल रही है उन्हें विकास की मुख्य धारा में शामिल कर नये अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिसके बाद वार्ड में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की और ढोल नगाड़े के साथ जनसंपर्क किया गया इस दौरान सम्मानित वार्ड वासियों ने प्रत्याशी को आशीर्वाद देते हुए जीत का सेहरा बंधने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पार्षद उम्मीदवार तसलीम जहां, अंजुम खान,मैना बाजी, शायना,कान्ता, साकिब,वरशा खान,आप जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री कुलवंत सिंह, महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास, समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास,
विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,राजू राजौरिया, बंटी राजौरिया, दीपक यादव,फूलबानो,यमन बेग, मुकेश कुमार, एम सलीम खान, मेहमूद खान,वासिब खान,समीर अब्बासी, अन्नू भाई, सहिल कक्कड़, मीना देवी,सुनिल मसीह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।