लोकसभा चुनाव 2024- भाजपा को उठाना पड़ सकता है नुकसान इन सांसदों की यूपी में अच्छी नहीं है स्थिति

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में छह चरणों में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है, और सातवें चरण के लिए आने वाली 1 जून को मतदान का अंतिम चरण सम्पन्न होगा,इस दौरान सी-वोटर फाउंडर यशवंत देशमुख ने यूपी में बीजेपी की स्थिति पर बड़ा दावा कर दिया है,उनका कहना है कि विपक्ष की मानें तो कम से कम 25 सीटों पर टक्कर चल चल रही है, और उस दावे में दमखम की कोई कमी नहीं है, जहां जहां पर उत्तर प्रदेश में 26-30 सीटों पर मतदान अन्य राज्य के औसत से अधिक हुआ है।

एक कार्यक्रम में संदीप चौधरी के सवालों का जवाब देते हुए यशवंत देशमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष ने बेहद अच्छे टिकटो का बाटवारा किया है, इसी वजह से मुकाबला बेहद तगड़ा हो गया है, उससे भी कहीं ज्यादा खास बात यह है कि बीजेपी ने अपने टिकट बाटवारे में खुद की दुर्गति की इसके अलावा और भी ऐसी कोई बहुत सी वजहें नहीं थी कि चुनाव फंसा हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं अगर समाजवादी पार्टी की कुछ घर की सीटें और रायबरेली छोड़ दे तो उसके सिवा ऐसा लग नहीं रहा था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव फंसेगा क्योंकि बहुजन समाज पार्टी गठबंधन से अलग हो गई थी और कांग्रेस अलायंस में शामिल नहीं हुई।

75 सीटों पर भाजपा लड़ रही चुनाव

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने बड़ी संख्या में अपने नान परफार्मिंग सांसदों को टिकट रिपीट किए मुझे ऐसा लगता है शायद इसका खामियाजा ऊनको भुगतान पड़ सकता है,जिन स्थानों पर सांसदों की स्थिति अच्छी नहीं है थीं, वहां मतदान प्रतिशत बढ़ना एक मजबूत लडाई का इशारा दे रहें हैं।

यहां बता दें कि भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल,अपना दल सेना लाल और निषाद पार्टी के साथ चुनाव मैदान में हैं, इसमें से सुभासपा को एक,अपना दल सोनेलाल को दो, रालोद को दो सीटें दी गई है, वहीं निषाद पार्टी के दो नेताओं को बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतारा गया है,इस तरह भाजपा उत्तर प्रदेश में 75 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड रही है। भाजपा इस लोकसभा चुनाव में दावा कर रही है कि वह और उसके सहयोगियों के साथ सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज कराएगी, जबकि सपा कांग्रेस गठबंधन का दावा है कि वह 79 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कराएगी।


ख़बर शेयर करे -