लोकसभा चुनाव 2024- एनडीए या इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार? अखिलेश ने साफ की तस्वीर दिल्ली हुए रवाना

ख़बर शेयर करे -

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनावों की मतगणना के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव बेहद उत्साहित है, इंडिया गठबंधन ने इन चुनावों में कमाल का प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी को जोरदार झटका दिया है, उत्तर प्रदेश की बहुत सी संसदीय सीटों पर भाजपा के दिग्गज नेताओं को करारी शिकस्त मिली है, इसी बीच मतगणना के दूसरे दिन यानी आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव कन्नौज जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल से अपनी जीत का सर्टिफिकेट लिया, इसके तुरंत बाद बिना किसी देर अखिलेश पार्टी मुख्यालय पहुंचे, अखिलेश के वहां पहुंचते ही उनके कार्यकताओं ओर समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया, पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा था, अखिलेश यादव को देखते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई, यहां अखिलेश ने कहा कि मुझे दिल्ली पहुंचना है उनके पहुंचने पर ही केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

पार्टी मुख्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद उन्होंने सभी को प्रचंड जीत की शुभकामनाएं दी, अखिलेश के कन्नौज पहुंचते ही चप्पे-चप्पे पर मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया था।

कन्नौज संसदीय सीट से अखिलेश यादव ने बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को 170076 वोटों से करारी शिकस्त दी, अखिलेश यादव को 640207 वोट मिले तो पाठक को 470131 ही वोटों पर सब्र करना पड़ा।

अखिलेश ने सर्टिफिकेट लिया

मंगलवार को मतगणना के बाद अखिलेश बुधवार को कन्नौज जिला मुख्यालय पहुंचे और अपनी जीत का सर्टिफिकेट लिया, अखिलेश दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय पहुंचे थे, उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक कलियान सिंह दोहरे ओर पूर्व विधायक ताहिर हुसैन अजीज सिद्दीकी सहित कई बड़े नेता मौजूद थे।

See also  यहाँ पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी की लूट के बाद निर्ममता से हत्या

जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने अखिलेश यादव को जीत सर्टिफिकेट दिया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी, निष्पक्ष पारदर्शी और शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अखिलेश यादव ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया, इसके बाद अखिलेश तुरंत पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन पर पुष्पा वर्ष की गई और जोरदार खैरमकदम किया गया,इस दौरान ढोल नगाड़े बजाकर समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की धरती पुत्र अखिलेश यादव जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद आदि, वहां मौजूद लोगों से मुलाकात करने के लिए अखिलेश यादव करीब 20 मिनट तक रूकें, जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें तुरंत दिल्ली पहुंचना है, उनके दिल्ली जाने पर ही केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

 पार्टी नेताओं के आग्रह पर कन्नौज पहुचे थे अखिलेश

कन्नौज संसदीय सीट से चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव बुधवार की सुबह कन्नौज आने की घोषणा की थी, सुबह एकाएक उन्होंने दिल्ली जाना था, जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी, अखिलेश ने दिल्ली जाने का फैसला भी कर लिया था।

लखनऊ फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले थे अखिलेश इसी बीच समाजवादी पार्टी कन्नौज जिले के जिलाध्यक्ष कलीम खान और जय तिवारी ने उन्हें फोन कर दिया, दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव को बताया कि उनके आने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में सुबह से कार्यकर्ताओं और समर्थकों की अपार भीड़ जमा हो गई है, सिर्फ दस मिनट के लिए आना होगा नहीं तो यहां जमा भीड़ को बड़ी निराशा होगी,उनका उत्साह भी कम होगा, जिसके बाद अखिलेश यादव ने अपने कीमती समय में से महज कुछ घंटे कन्नौज जाने के लिए निकालें वहां हाजरी देकर अखिलेश दिल्ली के लिए निकल गये।

See also  खाघ विभाग का छापा, 220 किलो कचरी सीज

मासूम बच्ची से अखिलेश यादव ने किया वादा

अखिलेश यादव को पुष्पा गुच्छ भेंट करने आई एक मासूम बच्ची दिव्या शुक्ला से अखिलेश यादव ने महज दो सेकंड की मुलाकात की उन्होंने दिव्या से कहा कि बेटी मैं आपको पूरा एक घंटा दूंगा, लेकिन इस समय मेरा दिल्ली पहुंचना बेहद जरूरी है, आपके भविष्य को और भी बेहतर बनाने के इस समय मुझे माफ करना, आगे जब मैं यहां आऊंगा तो आपसे एक घंटे तक बाते करूंगा, जिसके बाद अखिलेश यादव वहां से चले गए।


ख़बर शेयर करे -