एम सलीम खान ब्यूरो
रामपुर उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के सपा सांसद मोहिबुल्लाह का एक बयान से रामपुर की सियासत में तूफान आ गया है,मोहिबुल्लाह ने जेल से संबंधित एक बयान देकर रामपुर के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है,इस बयान में उन्होंने जेल को सुधार गृह बताया है, रामपुर में दबदबा बनाने के मकसद से आज़म खान से इसे जोड़कर देखा जा रहा है, जाली जन्म प्रमाण पत्र में मामले में सजायफ्ता तंजीम फातिमा को पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, इसके बाद वह जेल से रिहा कर दी गई थी,अब उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट पर आए चुनावी नतीजों पर अपनी राय दी है, उन्होंने रामपुर से एस पी के नव निर्वाचित सांसद मोहिबुल्लाह को जीत की बधाई दी, इसके साथ ही जेल को सुधार गृह बताएं जाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है उन्हें जेल जाने का अनुभव बेहतर है, तंजीम फातिमा ने मुरादाबाद सांसद रूचि वीरा के रामपुर पहुंचने पर उनका खैरमकदम किया,रूचि वीरा ने रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह पर बड़ा जुबानी हमला बोला।
तंजीम फातमा ने कही ये बातें
लोकसभा चुनाव में सपा के प्रदर्शन पर पूर्व सांसद डॉ तंजीम फातिमा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मुरादाबाद से एमपी बनी रूचि वीरा बंधाई की हकदार हैं, दरअसल रूचि वीरा को आज़म खान का खेमे का हिस्सा माना जाता है, मुरादाबाद में उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है,इस पर तंजीम फातिमा ने कहा कि मुरादाबाद की आम जनता का शुक्रिया अदा करती हूं, जनता इस बात के लिए मुबारकबाद की हकदार हैं,कि उन्होंने बड़े अंतर से रूचि वीरा को जीत हासिल कराई और सपा से रूचि वीरा जिताया और समाजवादी पार्टी को सशक्त बनाने में हम किरदार निभाया है।
रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह के बयान पर तंजीम फातिमा ने बोला हमला
रामपुर लोकसभा चुनाव से जीतने वाले सपा नेता मोहिबुल्लाह पर भी तंजीम फातिमा ने आडे हाथों लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सांसद मोहाबुलाह को जीत की विशेष बधाई देती हूं,साथ ही उन्होंने मोहिबुल्लाह के बयान पर निशाना साधते कहा कि राजनीति में वे नये चेहरा है, उन्हें संभल कर चलना चाहिए, आज़म खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने इस दौरान उन्होंने दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के खिलाफ जोरदार हमला बोला, रुचि वीरा ने कहा कि रामपुर को आज़म खान ने खून पसीने से सींचा है, उनके खिलाफ मौलाना नदवी का कथित बयान गलत है, तंजीम फातिमा ने रूचि वीरा के आवास पहुंचने पर उनका खैरमकदम किया।
नदवी ने क्या कहा था अपने बयान में
दरअसल मौलाना नदवी ने कहा था कि रामपुर आज़म खान की जागीर नहीं है,देश में लोकतंत्र है, आज़म के जेल जाने पर उन्होंने कहा कि जेल सुधार गृह है, इस पर रूचि वीरा ने कहा कि हम दोनो आज़म खान की वजह से ही जीते हैं और मैं सपा नेता आजम खान का एहसान नहीं भूला सकती हूं।