किस करवट बैठेगा ऊंट कांग्रेस से खफा मुस्लिम मतदाता कही भाजपा फिर एक बार बाजी न मार ले

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निगम रुद्रपुर की बर्चस्व रखने वाली मेयर की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है, जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भाजपा अपनी जीत की दावे गढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस भी अपनी प्रचंड जीत का दावा पेश कर रही है।

लेकिन आम मतदाताओं ने अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया है और मतदाताओं की खामोशी विभिन्न राजनीतिक दलों की दलों की बैचेनी को रफ्तार दे रही है।

अगर बात करें सत्तारूढ़ भाजपा की तो रुद्रपुर नगर निगम की बडा फैसला करने वाली मेयर सीट से भाजपा नेता विकास शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है और उनके सामने विपक्षी दल कांग्रेस के मोहन लाल खेड़ा को चुनावी मैदान में उतारा गया है, लेकिन कांग्रेस की आपसी खींचतान मेयर की कुर्सी पर विसम पारिस्थितिक तंत्र बन गई है, और कांग्रेस के बड़े नेताओं की नाराज़गी कांग्रेस के लिए कोई शुभ संकेत नहीं है बल्कि कांग्रेस को इन नेताओं की नाराज़गी का खमियाजा उठाना पड़ सकता है।

,इन कांग्रेसियों की नाराज़गी काफी हद तक सही भी है क्योंकि कांग्रेस गिरोह के सदस्यों ने टिकट बंटवारे के दौरान इन जमीनी कांग्रेसियों को वरियता नहीं दी और बिना किसी राय मशविरे के टिकटों को रेवड़ियों की तरह बांट दिया।

और बकौल कांग्रेसी नेताओं के इसके एवज में बकायदा कीमत भी वसूली गई, वहीं आग में पैट्रोल उस समय छिड़क दिया गया जब मेयर उम्मीदवार मोहन लाल खेड़ा की प्रचार प्रसार सामग्री से मुस्लिम नेताओं को दर किनार कर दिया गया,

कांग्रेस में अपनी बुरी दुर्दशा देखकर इन कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया और बाग़ी सुर गूंज उठे बल्कि एक कांग्रेस ने तो इस्तीफा तक दे डाला और जमकर बवाल काटा और भड़ास निकाली, ऐसे में कांग्रेस से मुस्लिम समाज की दूरियां कम होने के बजाय और भी बढ़ गई।

, ऐसे में मुस्लिम समाज ने कांग्रेस में अपने नेताओं की दुर्दशा देखकर चिंतित हो गए हैं और कांग्रेस से किनारा कर लेने में अपनी भलाई समझी, वहीं दूसरी तरफ इन ख़फ़ा मुस्लिम समाज ने भारतीय जनता पार्टी की ओर अपना रूझान अख्तियार करने का लगभग मन बना लिया है, ऐसे में कांग्रेस को बडी मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है।


ख़बर शेयर करे -