
रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी की पार्षद उम्मीदवार श्रीमती तसलीम जहां ने कांग्रेस की पार्षद उम्मीदवार मधु शर्मा के लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि मधु शर्मा चुनाव जीतने के किस हद तक गिर सकती है।
इसका अंदाजा उनके सुपुत्र पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा की ओछी मानसिकता से पता चलता है और सौरभ शर्मा अपनी माता मधु शर्मा को चुनाव जीतने के लिए किस हद तक नीचे गिर सकते हैं उन्होंने इसका परिणाम खुद ही दे दिया है।
उन्होंने कहा वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी से निर्दलीय उम्मीदवार आबिदा ताहिर के नामांकन पत्र को खारिज करने के लिए मधु शर्मा ने अपने सुपुत्र सौरभ शर्मा के साथ मिलकर एक षड्यंत्र के तहत आबिदा ताहिर का नामांकन पत्र खारिज करने का जो षड्यंत्र रचा है।
उससे मधु शर्मा का चेहरा उजागर हो गया है और वार्ड की सम्मानित जनता को ऐसे लोगों को बाहर निकाल देना चाहिए उन्होंने कहा रुद्रपुर शहर बरसों से नजूल भूमि पर निवास कर रहा है और गांधी कालोनी में बरसों से स्थानीय लोगों द्वारा नजूल भूमि पर निवास किया जा रहा है लेकिन मधु शर्मा ने एक षड्यंत्र रच कर अपने सुपुत्र सौरभ शर्मा के साथ मिलकर आबिदा ताहिर का नामांकन निरस्त करने का प्रयास किया है लेकिन उनके मुंह पर तमंचा जड़ा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि शर्मा परिवार बरसों से तराई विकास संघ के एक मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर रह रहा है और दूसरों पर अंगुली उठाने से पहले शर्मा परिवार को अपने गिरेबान में झांक कर देखा चाहिए उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आखिर प्रशासन तराई विकास संघ के उस मकान को कब्जा मुक्त करने से बच रहा है प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

