सपा नेता आजम ने किया बहिष्कार कहा सपा प्रमुख अखिलेश ले फैसला

ख़बर शेयर करे -

मोहम्मद तौसीफ अहमद/सुहैल खान

सपा नेता आजम खां ने होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, आज़म खां ने रामपुर के मौजूदा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निर्णय लेने के लिए कहा है, उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट से खुद अखिलेश यादव को चुनाव लडने की गुजारिश की है।

 आज़म खां ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है, प्रथम चरण से ही रामपुर का चुनाव है,सबकी नजरें उम्मीदवार की घोषणा पर ठीकी हुईं हैं,हम भी पिछले 40-50 सालों से चुनाव प्रक्रिया के भागीदार रहें हैं, लेकिन हमारे सामने सिर्फ चुनाव कभी नहीं रहा बल्कि हमेशा ग़रीब मजूदरों,युवा पीढ़ी खासकर आने वाली नस्लों का मुस्तकबिल हमारी सियासत और जिंदगी का अहम मकसद को हासिल करने में हमने लगाया है,आज उसी की सजा हमें मिल रही है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के साथी और हमारा पूरा परिवार जेल की काल कोठरी में जिंदगी के दिन काट रहा है, पिछले कुछ दिनों में रामपुर को बर्बाद करने मे कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी गई, हजारों बेगुनाह मजलूमों लोगों को झूठे मुकदमे लगा कर जेलों में डाल दिया गया, पुलिस ने रामपुर को जी भरकर लूटा और महिलाओं को अपमानित करने का अपना शोक भी पूरा किया,व रामपुर की आम जनता के साथ घोर अन्याय किया गया, पिछले दो उप चुनावों में जो कुछ हुआ उसे पूरी दुनिया अच्छी तरह से जानतीं है, रामपुर की ऐसी विशेष परिस्थितियों की वजह से लोकसभा के मौजूदा चुनाव हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से 7 रामपुर से चुनाव लडने की अपील की है,

आज़म खां ने आगे कहा कि हमारा विचार था कि इन हालात में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का रामपुर से चुनाव लडना बेहद जरूरी है,हम समझते हैं कि कन्नौज आजमगढ़ बदायूं मेनपुरी ऐटा फिरोजाबाद महत्वपूर्ण सीटें हैं जिनका जीतना बेहद जरूरी है इसे सबके बाद रामपुर आता है रामपुर कौन जीतेगा?

उन्होंने कहा कि रामपुर के समाजवादी नेताओं कार्यकर्ताओं को घोर अत्याचार करके कुचला गया फर्जी मुकदमे लगाएं गये, जेलों में ठूंस दिया गया, और अब भी ज़ुल्म जारी है, हमने सोचा था कि रामपुर के माहौल को बदलने और गरीब जनता पीड़ित कार्यकर्ताओं पर हो रहे जुल्मों के माहौल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का रामपुर आना जरूरी है, पिछले दो उप चुनावों में जो कुछ भी हुआ उसे कौन भूल सकता है, बाहुबलियों से लड़कर ही यहां तक पहुंचे हैं, और आज कुछ हमारे साथ हो रहा है वो भी रामपुर के तमाम लोग और दुनिया देख रही है, रामपुर वालों को दिए गए जख्मों और घावो की जलन और तड़प कम करने के लिए ही हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को रामपुर से चुनाव लडने की मंशा जाहिर की थी।।

सपा नेता ने कहा कि हमने बहुत चुनाव लड़ें और जीते भी ओर कभी नहीं हारा लेकिन जब चुनाव चुनाव ही न रहे तो कुछ सोचना ही पड़ता है, एक ही जिले और मंडल में एक ही अधिकारी चुनाव आयोग के नियमों के विरुद्ध रह रहा है और उद्देश्य केवल और केवल चुनाव हराना ही है, तो परिस्थितियों को खूब समझा जा सकता है, ऐसे माहौल और हालातों में हम वर्तमान चुनाव का बायकॉट बहिष्कार करते हैं, रामपुर के वर्तमान चुनाव के बारे में माननीय राष्टीय अध्यक्ष जी ही फैसला लेंगे।


ख़बर शेयर करे -