पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर लगा विराम राजधानी देहरादून से लौटे खामोशी पर सवालिया निशान?

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर/देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) तमाम कोशिशों के बाद भी पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को कोई राजनीतिक प्लेटफॉर्म अब तक नहीं मिला है, ठुकराल एक लंबे अर्से से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में शामिल होने के प्रयास कर रहे हैं वो आम चुनाव भी कांग्रेस से लडने के मंसूबे बना रहे थे।

लेकिन उनके एक आडियो ने उनके उन मनसूबों पर पानी फेर दिया और इस आडियो को उन्होंने जिस कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और उनके पति के खिलाफ टिप्पणी की दी उस नेत्री ने दिल्ली से लेकर देहरादून तक हश्र डाल दिया और अपने संगठन के शीर्ष नेताओं को उस आडियो को सुनकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में शामिल होने वाले रास्ते में जहरीले सांपों को छोड़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी।

हालांकि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस आडियो को अपने खिलाफ षड्यंत्र बताते हुए पुलिस से इस मामले की जांच कर साजिशकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की लेकिन इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की इसका अभी तक कुछ पता नहीं है, ठुकराल ने इस मामले को लेकर जो कुछ भी कहा वो आप सबको पता ही है लेकिन उन्होंने कांग्रेस के कुछ नेताओं के जो राज खोले उन्हें जान कर हर कोई हैरानी में पड़ गया।

उन्होंने कहा था कि मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं कि कांग्रेस कहा से फंडिंग हो रही है उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के बने एक जनप्रतिनिधि के कार्यलय से कांग्रेस को फंडिंग हो रही है, उन्होंने कहा था कि मुझे कांग्रेस में शामिल होने से रोकने से बेहतर है कि कांग्रेसी अपने संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएं,बरहल उत्तराखंड में निकाय चुनाव आते ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल फिर एक बार राजनीति मैदान में पूरे उत्साह से उतरें और उन्होंने आम चुनाव में कूदने का बिगुल फूंक दिया और अपना और अपने भाई संजय ठुकराल के नामांकन दाखिल करते हुए मेयर की कुर्सी के लिए ताल ठोक दी।

इसी बीच राजनीतिक घटनाक्रम में हलचल मच गई कि ठुकराल कांग्रेस में शामिल होकर मेयर सीट का चुनाव लडेंगे, उन्होंने खुद कहा कि 48 घंटे में धमाकेदार खबर सामने आएगी, वहीं ठुकराल की दावेदारी से सत्तारूढ़ भाजपा की नींद हराम हो गई और रुद्रपुर में फिर एक राजनीतिक गर्मा गई और खबर मिली कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को देहरादून में अपने दरबार में हाजिर होने का हुक्म दिया है, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इसमें देरी नहीं लगाई और तत्काल प्रभाव से ठुकराल बीते रोज सीएम धामी के दरबार में हाजिर होने जा पहुंचे जहां उन्होंने सीएम धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह से मुलाकात की लेकिन जिन उम्मीदों को ठुकराल देहरादून पहुंचे उन उम्मीदों पर उस पर तेजाब छिड़क दिया गया।

जब उनका एक कथित आडियो मीडिया की सुर्खियां बना जिसमें पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल हिंदु समुदाय को अपने पुराने अंदाज में जमकर गालियां दे रहे हैं और उनके दरबार अनमोल रत्न उनकी कथित टिप्पणी पर ठहाके लगा रहे हैं, इस आडियो में पूर्व विधायक राजकुमार जो कुछ भी कह रहे हैं हम सामाजिक सौहार्द को देखते हुए आपको खुल कर नहीं बता सकते,बस फिर क्या था पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का विरोध शुरू हो गया और उनके पुतले तक जलने का दौर शुरू हो गया, वहीं इस आडियो को लेकर शहर विधायक शिव अरोरा भी खुलकर सामने आए और उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को बीच चौराहे पर फांसी देने की बात तक कह डाली और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कही और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग कर दी, इस आडियो की आग राजधानी देहरादून तक जा पहुंची और फिर एक बार पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के हाथों निराशा मिली और उन्हें देहरादून से उल्टे पांव वापस भेज दिया गया, मसलन ठुकराल को पूरी उम्मीद थी कि सीएम धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उन्हें पार्टी में शामिल कर लेंगे लेकिन पूर्व विधायक फिर एक बार अपने ही कथित आडियो का शिकार बन बैठे, शहर विधायक शिव अरोरा के एक्शन के बाद उनके लिए बीजेपी में शामिल होने के गेटों पर फिर एक बार ताला लगा दिया गया अब सवाल यह है कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आम चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे य नहीं हालांकि उन्होंने वापस आने के बाद अभी तक चुप्पी साधी हुई है।


ख़बर शेयर करे -