नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन……

ख़बर शेयर करे -

नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन,आगामी 28 29 दिसंबर 2023 को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन द्वारा 31 खिलाड़ियों का चयन किया गया, फूल कॉन्टैक्ट की किहोन, काता,कुमिते, स्पर्धा में अलग-अलग आयु एवं भार वर्ग में युविका नेगी, सत्यागी पांडे, सानवी, विनीता शर्मा, वानी शाह, भूमिका कुनियाल, जीविका सिंह, धात्री सक्सेना, सपना भाकुनी, प्रगति पटियाल, उन्नति , एकता पटियाल, विनम्रता लोहनी, चमन अंसारी, निहारिका, अथर्व चौधरी, तेजस जोशी, हृदय सती, प्रद्युम्न बिष्ट, प्रद्युम्न पांडे, बृजेश, मनप्रीत सिंह, हेम वर्मा, रंजीत बाजवा, रयान साबरी, दीपांशु सिंह, निखिल बिष्ट, रिशांत बिष्ट, देव परिहार, विनय , दीपांशु धानिक, टीम कोच रोहित कुमार यादव, टीम मैनेजर लक्ष्मी दत्त भट्ट, होंगे,

इस प्रतियोगिता के बारे में सबको जानकारी देते हुए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराते एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने बताया कि खेल मंत्रालय एवं युवक कार्यक्रम भारत सरकार में रजिस्टर्ड संस्था फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में रजिस्टर्ड संस्था नेशनल कराटे फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 ,29 दिसंबर २०२३ को तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, इस प्रतियोगिता में लगभग पूरे देश के सभी राज्यों से कराटे खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक भाग लेंगे इस प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण एक ही मंच में करने की तीनों शैली जिन में प्रमुख रूप से ट्रेडिशनल कराते, फुल कांटेक्ट कराते, भारत कराते के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा, नेशनल कराटे फेडरेशन के महासचिव मनोज मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में खेल से जुड़े द्रोणाचार्य अवार्ड एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त कई खिलाड़ियों खेल मंत्रालय से जुड़े कई सम्मानित अधिकारी, राजनीतिक व्यक्तियों के साथ भारी मात्रा में जन समुदाय उपस्थित होगा, खिलाड़ियों के चयन पर संगठन के अध्यक्ष रमेश शर्मा, उपसचिव सुरेश भंडारी एवं सभी पदाधिकारी कराटे प्रशिक्षक अभिभावक समुदाय एवं वरिष्ठ सम्मानित नागरिक जन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी सफलता की कामना की,


ख़बर शेयर करे -