महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार से मिली फुर्सत तो सीएम धामी पहुंचे बच्चों के बीच और बच्चों के साथ की बल्लेबाजी

ख़बर शेयर करे -

सिटी न्यूज़ उत्तराखंड ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के जूहू बीच पर सुबह की वाकिंग के दौरान बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया। और उनके साथ क्रिकेट खेला, सीएम धामी ने समुद्र के किनारे पर योग कर रहे लोगों से भी मुलाकात की और उनसे कुछ देर तक बातचीत की, सीएम धामी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बतौर स्टार प्रचारक के रूप में मुंबई में मौजूद हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में केन्द्रीय मंत्री राव साहेब दानवे बीजेपी नेता पंकज मुंडे और अभिनेता से राजनीति में सक्रिय हुए अमोल कोल्हे प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं, महाराष्ट्र में चौथे चरण में नंदुरबार, जलगांव रावेर जालना औरंगाबाद मावल पुणे शिरुर अहमदाबाद शिरडी और बोड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है,आज सवेरे सात बजे से वोटिंग शुरू हुई और मतदान शाम 6 बजे तक कर सकते हैं।

मुम्बई में कब होगा मतदान और कितनी सीटें?

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 20 म ई को मतदान होगा, मुम्बई में 6 लोकसभा सीटों है, जिनमें मुम्बई उत्तर, मुम्बई उत्तर पूर्व, मुम्बई उत्तर पश्चिम, मुम्बई उत्तर मध्य, मुम्बई दक्षिण, मुम्बई दक्षिण मध्य सीटें शुमार है।


ख़बर शेयर करे -