चारधाम यात्रियों को झांसा देकर जाली पंजीकरण कर यात्रा पर भेजनें वाले लोगों पर दून पुलिस ने कसा शिकंजा

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

देहरादून – दून पुलिस ने चार ट्रैवल एजेंसियों के जालसाज लोगों को गिरफतार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया,यह जालसाज चार धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को झांसा देकर जाली पंजीकरण कर चार धाम यात्रा के लिए भेज रहे थे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने अब तक करीब आठ के आसपास ट्रैवल एजेंसी के लोगों को गिरफतार कर लिया है, जो जाली पंजीकरण कर श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा को उत्तराखंड भेजने का गोरख धंधा कर थे।

राज्य सरकार ने 31 म ई तक किसी भी तरह के पंजीकरण पर पाबंदी लगा दी है, सरकार के द्वारा बिना पंजीकरण के चार धाम यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है, बिना पंजीकरण कोई भी श्रद्धालु तीर्थ यात्रा चार धाम पर नहीं आ सकता है,ऐसी स्थिति में ट्रैवल एजेंटों द्वारा लोगों को झांसा देकर, उन्हें चार धाम यात्रा के नाम पर फर्जी पंजीकरण कर उत्तराखंड भेजा जा रहा है, उत्तराखंड पुलिस ने इन कथित जालसाजों के विरुद्ध एक बार फिर सख्त कार्रवाई को अंज़ाम देते हुए बार्डर चैकिंग के दौरान फर्जी पंजीकरण पाए जाने पर श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा के लिए आगे जाने से रोक दिया।

जांच पड़ताल कि तो सामने आया फर्जी पंजीकरण का मामला

विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बनाए गए चारधाम यात्रा के लिए अस्थाई चैक पोस्ट में चारधाम यात्रा पर आने वाले हर श्रद्धालु के आन लाइन पंजीकरण को जांचा जा रहा है, चैकिंग के दौरान बहुत से पंजीकरण जाली फर्जी पाएं गए, जिसके बाद चारधाम यात्रियों ने बहुत सी ट्रैवल एजेंसियों के नामों का खुलासा पुलिस के सामने किया, जिसके बाद दून पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए बहुत से लोगों पर शिकंजा कसा दिया, और उन्हें गिरफ्तार कर लिया, बता दें कि राज्य में आने वाले बहुत से श्रद्धालु टूरिस्ट केयर सेंटर उत्तराखंड ऐप से चैक किए गए, जिसके मुताबिक कुछ यात्री के पंजीकरण जाली पाए गए, जिसके बाद जाली पंजीकरण कराने वाली ट्रैवल एजेंसियों के ऐजटो और स्वामियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस तरह करते थे फर्जी पंजीकरण

पुलिस की पकड़ में आए इन आरोपियों ने गुजरात के करीब 28 श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का और भीलवाड़ा राजस्थान के 22 श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब तीर्थ यात्रा का उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड साइट से जाली पंजीकरण बनाकर एक ही क्यू आर कोड का उपयोग कर CUT COPY PASTE के जरिए जाली क्यू आर कोड डालकर कर पंजीकरण की रसीद दी। और पंजीकरण रसीद में यात्रा की जाली तारीख दर्ज कर दी, जांच पड़ताल के दौरान उन्हें फर्जी पाया गया, जिसके बाद दून पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की और इन सभी जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया।


ख़बर शेयर करे -