रुद्रपुर-रामनगर में सौंदर्य माहौल बिगाड़ने वाले बीजेपी नेता और बजरंग दल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करे -

डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा

ट्रेंड यूनियनों ने उठाई आवाज बोले सामाजिक सौहार्द को दूषित करने की साज़िश

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज विभिन्न सामाजिक संगठनों और विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट रुद्रपुर में एकत्रित हुए। रामनगर (नैनीताल ) में अल्पसंख्यक वाहन चालक नासिर की मॉब लिंचिंग का प्रयास करने और उत्तराखंड स्तर पर भाजपा और बजरंग दल से जुड़े असामाजिक गुंडा तत्वों द्वारा सामाजिक शौहार्द को दूषित करने को निरंतर रची जा रही साजिश पर आक्रोश व चिंता ब्यक्त की गई।

जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर की अनुपस्थित में अपर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, मुख्यमंत्री व राज्यपाल उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किये गये।स्वतः संज्ञान लेकर मामले पर तत्काल सुनवाई करने के आशय से ज्ञापन की प्रति मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड हाईकोर्ट को भी प्रेषित की गईं।

प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से रेखांकित किया गया कि 23 अक्टूबर 2025 को भाजपा से जुड़े गुंडों द्वारा अल्पसंख्यक वाहन चालक नासिर की धारदार हथियारों से मॉब लिंचिंग करने का प्रयास किया।जिसमें नासिर गंभीर रूप से घायल हुआ है। कि उपरोक्त आपराधिक घटना को अंजाम देने के आरोप में भाजपा नेता मदन जोशी आदि के विरुद्ध कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल में नामजद प्राथमिकी संख्या -0381/2025 दर्ज है।

कि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के हस्तक्षेप के पश्चात् 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। किन्तु घटना के मुख्य आरोपी मदन जोशी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार ना करना प्रथम दृष्टया अत्यंत चिंताजनक और संदिग्ध आचरण प्रतीत हो रहा है।

See also  किच्छा - कानपुर गोपाल नगर श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास

आगे कहा गया कि 23 अक्टूबर 2025 को ही दूसरे वाहन के चालक पर भाजपा से जुड़े गुंडों द्वारा बैल पड़ाव पुलिस चौकी में धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करना और भी अधिक चिंताजनक है।

जिस पर थाना कालाढूंगी में प्राथमिकी संख्या 0117/2025 दर्ज है।कि उपरोक्त दोनों वाहन चालक वैध दस्तावेजों के साथ में विधिक रूप से बरेली से रामनगर को बड़े का मीट ला रहे थे।जो कि छोई और बैलपड़ाव पुलिस चौकी द्वारा उक्त वाहनों की की गईं जाँच से पूर्णतः सत्यापित हो चुका था। इसके पश्चात् भी आरोपी भाजपा नेता मदन जोशी सोशल मिडिया में पुलिस और अल्पसंख्यक आबादी को धमकिया देता रहा।क्षेत्र का सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की भरसक कोशिश करता रहा।

कि विगत समय में रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, हरिद्वार से लेकर उत्तरकाशी तक पूरे उत्तराखंड में मदन जोशी जैसे ही असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मिडिया पर हेट स्पीच देकर, मुसलमानों की दुकानों, घरों आदि में तोड़फोड़ करके मुसलमानों के खिलाफ अन्य समुदायों के मन में वैमनस्य और घृणा का भाव उत्पन्न करने की अनगिनत घटनाओं को अंजाम दिया गया।

अन्य समुदायों को मुसलमानों पर हमला करने को उकसाने के निरंतर प्रयास किये गये।लव जिहाद से लैंड जिहाद और अब पेपर जिहाद का उकसावे पूर्ण स्लोगन इसी मानसिकता और साजिश का एक हिस्सा है। ऐसी घटनाओं से उत्तराखंड जैसे शान्तिप्रिय प्रदेश का सामाजिक वातावरण दूषित होता जा रहा है। जो कि अत्यंत चिंता का विषय है।

ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षित किया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 28/04/ 2023 में पुलिस को हेट स्पीच देने के मामलों में स्वतः संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं। राज्य सरकारों को भी ऐसा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं।

See also  सवाल आखिर कौन है जावेद,जो मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता पर मांग रहा कमीशन, क्या किसी सफेद पोश नेता का संरक्षण हासिल

किन्तु इसके पश्चात् भी पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही नहीं की जा रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पुलिस द्वारा नामजद तहरीर देने, यहां तक कि जनता द्वारा आंदोलन करने के बाद भी न्यायपूर्ण व निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की जाती है। इसी वजह से मदन जोशी जैसे गुंडा तत्वों के हौसले बुलंद हैं।इसीलिए ऐसे गुंडातत्वों पर लगाम नहीं लग रही है।

कि भाजपा और बजरंग दल से जुड़े गुंडा तत्वों द्वारा गुंडागर्दी करके पहचान पत्र और वाहनों को चैक करने के गैरकानूनी कृत्य खुलेआम किये जा रहे हैं।जिस पर तत्काल रोक लगाना न्यायहित में अति आवश्यक है।

एक स्वर में तत्काल हस्तक्षेप को आमंत्रित करते हुए छोई की उक्त घटना के मुख्य आरोपी मदन जोशी को तत्काल गिरफ्तार करने,छोई और बैलपड़ाव की दोनों घटनाओं में लिप्त सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में स्वतः संज्ञान लेकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही करने, घायल नासिर का निशुल्क इलाज कराने और उन्हें 10 लाख का मुआवजा दिलाने, असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी ब्यक्ति के पहचान पत्र और वाहन चैकिंग करने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गईं की गईं।

आज के कार्यक्रम में इंकलाबी मजदूर केन्द्र के कैलाश, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के शिवदेव सिंह, राजेश तिवारी, शक्ति सरकार, दुर्गा प्रसाद, सेन्टर फार स्ट्रगलिंग ट्रेडयूंस(CSTU)के धीरज जोशी, करोलिया लाइटिंग यूनियन के हरेन्द्रसिंह, आटोलाइन इम्प्लाइज यूनियन के प्रकाश मेहरा, सी पी आई (एम) के राजेन्दर सिह, समाजवादी पार्टी के मुख्तार अहमद, कांग्रेस पार्टी के साजिद खान, अजीज खान, ठेका मजदूर कल्याण समिति पंतनगर के सुरेन्द्र, मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान(मासा)के दिनेश, प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र की रविन्दर कौर,समाजिक कार्यकर्ता ऋषिपाल सिह आदि लोग शामिल थे।

See also  किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिए नैनीताल दुग्ध संघ पहुंचा रामनगर

ख़बर शेयर करे -