08 वर्षीय आयजा ने तीसरी कक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान, लोगों सहित मिलत्तदारो ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

ख़बर शेयर करे -

शम्मी मेहर ब्यूरो चीफ

रुद्रपुर – शहर के बाल भारती इंटर कालेज में कक्षा 3 में पढ़ने वाली आयजा ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है,आयजा वरिष्ठ पत्रकार एवं केन्द्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद रजि उत्तराखंड ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एम सलीम खान की तीन बेटियों में सबसे छोटी है, उनकी उम्र 8 वर्ष है, वो बाल भारती इंटर कालेज काशीपुर बाईपास रोड में शिक्षा ग्रहण कर रही है, सभी विषयों में अव्वल दर्जे के अंक हासिल किए हैं, उसके बेहतर प्रदर्शन पर बाल भारती इंटर कालेज के प्रबंधन की ओर से मैडम देकर सम्मानित किया गया है,। वहीं कालेज के स्टाफ ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, उसे बधाई दी है। हमने आयजा से बातचीत की तो उसने कहा कि वह भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में जाकर गरीब और असहाय लोगों की मदद करने की इच्छा रखतीं हैं,हम अपने चैनल की ओर से भी आयजा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं देते हैं।


ख़बर शेयर करे -