
खेल प्रतिभाओं को निखारने की पहल: उधम सिंह नगर में कबड्डी और वॉलीबॉल का विशेष प्रशिक्षण शिविर सफल
उधम सिंह नगर – खेल निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून के समन्वय से एवं जिला प्रशासन उधम सिंह नगर के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय उधम सिंह नगर द्वारा स्पेशल कंपोनेंट योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति ओपन बालक वर्ग के लिए कबड्डी एवं वॉलीबॉल का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर 22 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चला, जिसमें कुल 48 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज 31 जनवरी 2026 को मुख्य अतिथि देवेश शासनी, मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ियों को तकनीकी, शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया। शिविर का संचालन गौरव उपाध्याय (कबड्डी कोच) एवं गुरतेज सिंह कुनूर (वॉलीबॉल, खेलो इंडिया कोच) द्वारा किया गया।
इसके अलावा शिविर में अन्य विभागीय कोचों में मोहित (हॉकी कोच), हरीश राम (एथलेटिक्स कोच), सुश्री स्मिता नेगी (कॉन्ट्रैक्ट फेसिंग कोच) एवं उमेश सिंह गाड़िया सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
यह 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास, खेल कौशल को निखारने और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें तैयार करने की दिशा में अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।


