लुकास टी वी एस मज़दूर संघ पन्तनगर उत्तराखंड का 104 वां दिन धरना व अनिश्चितकालीन हड़ताल गांधी पार्क रुद्रपुर में जारी

ख़बर शेयर करे -

लुकास टी वी एस मजदूर संघ पंतनगर को संघर्ष करते हुए आज 104 दिन हो चुके है , प्रबंधक न सिर्फ मजदूरों को बल्की श्रम अधिकारियों को भी गोल गोल घुमाने में लगी है । प्रबंधक ने अब अपना मन बना लिया है इस लड़ाई को कानून vs प्रबंधक बना कर कानून के साथ खिलवाड़ करना है

           आज श्रमिकों ने रुद्रपुर की गली गली घूम के जन जन तक अपनी आवाज पहुंचाने का सफल प्रयास किया और यहां की शांति प्रिय जनता ने भी सिडकुल में हो रहे मजदूरों के शोषण पे घोर आपत्ति जताते हुए कहा की अगर आपकी समस्या का उचित समाधान नहीं होता है तो एक जन सैलाब को सड़कों में उतरना पड़ेगा ।

वहीं संगठन के कर्मठ सदस्य श्री राजेश कुनियाल जी संगठन के उपाध्यक्ष ने मीटिंग में कहा कि जन जागरण रैलियों में बहुत तेजी लाने की जरूरत है

    साथियो हम मजदूर वर्ग के लिए बहुत ही सोचनीय विषय है कि दिनांक- 24 फरवरी 2024 को हुई हल्द्वानी उप श्रमायुक्त के समक्ष त्रिपक्षीय बैठक में उप श्रमायुक्त महोदय जी ने लुकास टी• वी• एस• कम्पनी प्रबन्धन वर्ग को तीन दिन का समय दिया था यदि तीन दिन के अंदर लुकास टी• वी• एस• मजदूर संघ की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो नियोक्ता का चालान काट दिया जायेगा, इसके बाद दिनांक- 05 मार्च 2024 को रुद्रपुर सहायक श्रमायुक्त महोदय के समक्ष त्रिपक्षीय बैठक हुई, इस बैठक में भी यही निर्णय लिया गया और श्रमायुक्त महोदया को अनुमति पत्र भी भेज दिया था, जब कल देहरादून, सचिवालय में “उत्तराखण्ड न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड” की बैठक हुई थी तो बैठक में सबसे पहले श्रमायुक्त महोदया से लुकास टी• वी• एस• मजदूर संघ के बारे में ही हमारे द्वारा पूछा गया व कहा गया और बैठक की समाप्ति के पश्चात भी लुकास टी• वी• एस• मजदूर संघ के बारे में पूछा गया और कहा गया परन्तु श्रमायुक्त महोदया ने अभी तक लुकास टी• वी• एस• कम्पनी के नियोक्ता का चालान काटने की अनुमति नहीं दे रखी है व उनके द्वारा कहा गया कि मैंने उप श्रमायुक्त महोदय से बात कर रखी है, अब यह समझ में नहीं आ रहा है कि श्रमायुक्त महोदया द्वारा लुकास के नियोक्ता के चालान काटने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है ? कुछ तो गड़बड़ है।

   ऐसा लगता है कि उत्तराखंड का शासन प्रशासन लुकास टीवीएस मैनेजमेंट के सामने घुटने टेक चुका है जो भी वार्ता हो रही है उसे कारखाना प्रबंधन और श्रम विभाग द्वारा घुमाने का कार्य किया जा रहा है।

   समर्थन में भारतीय मजदूर संघ के कोषाध्यक्ष अजीत चौहान डेना श्रमिक संघ से मनोज कुमार पाण्डे ऑटो लाइन यूनियन से सराफत अली , परफेक्ट डायिनामिक्स मजदूर यूनियन से प्रकाश सिंह व अरविन्द वर्मा , कारोलिया मजदूर संगठन से देव सिंह जी सभी संगठनों का लुकास टी वी एस मजदूर संघ तहे दिल से आभार प्रकट करते है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -