विजिलेंस टीम की रडार पर आए सरकारी पदों पर तैनात नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के 12 अधिकारी……

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर/नैनीताल – सरकारी पदों पर तैनात दो जिलों के अधिकारी विजिलेंस टीम की रडार पर है। सरकारी पदों पर रहकर गैरकानूनी तरीके से सम्पत्ति बनाने वाले अधिकारियों पर विजिलेंस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।इन 12 अधिकारियों के विरुद्ध आज से आय से अधिक सम्पत्ति की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस जांच में परिवार सहित राजस्व के अलावा आम जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी बताएं जा रहें हैं। इन अधिकारियों पर आय से अधिक सम्पत्ति रखने का आरोप है। विजिलेंस ने गोपनीय तरीके से जांच शुरू कर दी है आरोप बड़ी हद तक सही पाए गए हैं। शासन द्वारा बनाई गई कमेटी ने कुमाऊं विजिलेंस की रिपोर्ट का आडिट किया और खूली जांच के आदेश दिए हैं। वहीं जानकारी देते हुए कुमाऊं विजिलेंस के क्षेत्राधिकारी अनिल मनराल ने बताया कि जांच के दायरे में करीब 12 अधिकारी विजिलेंस की रडार पर है। वहीं खुली जांच के लिए बैंक, बीमा राजस्व आदि विभागों से आधिकारियों के नाम पर मौजूद सम्पातियो बैंक खातों सहित अन्य विवरण तलब किया गया है। खुली जांच की रिपोर्ट पुनः शासन को भेजी जाएगी। जांच रिपोर्ट के आडिट के बाद विजिलेंस निदेशक की अध्यक्षता वाली कमेटी तय करेगी कि इन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए या नहीं इस जांच के दायरे में जनपद ऊधम सिंह नगर से 8 अधिकारी और जनपद नैनीताल में 4 अधिकारी शामिल हैं। आपकों बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने की दिशा में कमर कसी है। लेकिन इतनी सख्ती के बावजूद भी सरकारी महकमों में तैनात अफसर रिश्वत लेना का चलन बदस्तूर बनाएं हुए हैं। जिसके बाद शासन ने ऐसे अधिकारियों पर अंकुश लगाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने की दिशा में कारगार कदम उठाने का फैसला किया है। इसके लिए विजिलेंस टीम को ऐसे अधिकारियों पर कड़ी नजर बनाए रखने को कहा गया है जो रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट रुद्रपुर


ख़बर शेयर करे -