हल्द्वानी – (ज़फर अंसारी) हल्द्वानी मे कुमाऊँ केसरी स्वर्गीय खुशी राम जी की 138 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
वही इस मौके पर हल्द्वानी के तमाम नेताओं ने आयोजित कार्यक्रम में मौजूद होकर स्वर्गीय खुशी राम जी मूर्ति पर पुष्पमाला पहनाकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला इस दौरान वार्ताओं ने कहा कि खुशीराम उत्तराखंड में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने भूमिहीनों को जमीन दिलाई तथा यहां के अनुसूचित जाति के लोगों को शिल्पकार नाम दिया। सभी ने खुशीराम के विचारों को आत्मसात करने संकल्प लिया।