हल्द्वानी_उपकारागार में कैद हैं 150 नशेड़ी, युवा कर रहे हैं ये खतरनाक अपराध – पढ़े ख़बर

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी/उत्तराखंड

ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड

हल्द्वानी – हल्द्वानी में नशे का आदी व्यक्ति न सिर्फ खुद को बल्कि अपने परिवार को भी बर्बाद कर देता है। नशे के चंगुल में फंसने के बाद व्यक्ति अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी, मारपीट और यहां तक ​​कि हत्या करने से भी नहीं चूकता। नशे की लत एक ऐसा जहर बन गई है कि कई युवा अपनी जवानी सलाखों के पीछे गुजार रहे हैं।

इस समय हल्द्वानी उपकारागार में 1269 कैदी कैद हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक 150 ऐसे कैदी हैं जो स्मैक और दूसरे नशे का सेवन करते हैं। ज्यादातर युवा अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं। नशे के आदी युवा मारपीट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस के अपराधों में भी जेल जा चुके हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक इन नशेड़ी कैदियों पर काबू पाना बड़ा सिरदर्द है। नशा न मिलने पर कई कैदी दीवार पर सिर पटकने, तोड़फोड़ आदि करने लगते हैं।

 

इन पर किसी तरह दवाओं से काबू पाया जाता है। स्मैक के लिए चोरी के मामले भी कई बार सामने आ चुके हैं। हल्द्वानी में दो माह पूर्व चोरी के आरोप में पकड़े गए ऊधमसिंह नगर निवासी युवक ने बताया कि वह स्मैक खरीदने के लिए चोरी करता था। वह कई बार चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है और जेल से छूटने के बाद नशे की लत पूरी करने के लिए फिर से चोरी करने लगता है।

 

इसी तरह एक माह पूर्व एक टेंपो चालक सेना के जवान की कैंटीन का सामान लेकर भाग गया था। सीसीटीवी की मदद से पकड़े जाने पर उसने बताया कि वह चोरी का सामान बेचकर स्मैक पीता है। वहीं बस स्टैंड पर जेबतराशी के मामले में पकड़ा गया युवक भी स्मैक का आदी निकला। पीड़ित द्वारा शिकायत न करने पर पुलिस नशेड़ियों का शांतिभंग में चालान कर उन्हें छोड़ देती है।

See also  नशा तस्करों पर वार ऊधम सिंह नगर पुलिस बनी कहर 2 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

बेरोजगार था सूरज

भाई के हमले में जान गंवाने वाला सूरज बेरोजगार था। पांच भाइयों में दूसरा भाई सेना से सेवानिवृत्त है और चौथा भाई हरीश चंद्र जोशी सेना में जवान है। पिता गिरीश चंद्र जोशी भी सेना से सेवानिवृत्त थे। सूरज की पांच बहनें हैं और सभी की शादी हो चुकी है।

बड़े भाई ने बताया कि घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। मुकदमा दर्ज कराने वाले हरीश चंद्र जोशी वारदात को अंजाम देने वाले मनोज से छोटे हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में मनोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जाता है कि स्मैक के आदी मनोज से न सिर्फ परिवार के लोग बल्कि आसपास के लोग भी परेशान थे। मनोज द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद पूरा मोहल्ला दहशत में है।


ख़बर शेयर करे -