कोटाबाग ब्लॉक मे 157 आवेदनों की हुई जांच, 155 सही और 2 निरस्त

ख़बर शेयर करे -

कोटाबाग – त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के आवेदन जमा करने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कोटाबाग ब्लॉक में पहले दिन 157 आवेदन की जांच की हुई। जिसमें से 155 आवेदन सही पाए गए, 2 आवेदन निरस्त हुए , जिसमें 1 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 1 वार्ड मेंबर सदस्य का निरस्त हुए। इस प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक में नोडल अधिकारी रेखा कोहली, रिटर्निंग ऑफिसर मनोज गंगवार अधिशासी अभियंता जल संस्थान, डॉ श्वेता सैनी खंड विकास अधिकारी कोटाबाग, सभी ए आ रो एवं विकासखंड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  न्याय के मंदिर में ही महिला वकील के साथ वकील के बेटे ने की मारपीट पुलिस को दी तहरीर