हथियारबंद बदमाशों का तांडव, 22 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या

ख़बर शेयर करे -

किच्छा -(शादाब हुसैन) उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रहा। मंगलवार दोपहर ग्राम दरऊ में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर 22 वर्षीय युवक अलीम की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर पूरे गांव में दहशत फैला दी। यही नहीं, मृतक के घर पर मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़ी आसानी से फरार हो गए।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। एहतियातन भारी पुलिस बल और पीएसी के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है। मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के नाम तहरीर में दर्ज कर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व विधायक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

जिला चिकित्सालय पहुंचे स्थानीय पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह हत्या चुनावी रंजिश का नतीजा है और इसे वर्तमान विधायक तिलक राज भट्ट के संरक्षण में अंजाम दिया गया है। शुक्ला ने कहा कि अपराधी ग्राम दरऊ के ही रहने वाले हैं और हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा नेता गफ्फार खान की जीत से नाराज़ विपक्षी गुट ने यह साज़िश रची। आरोप यह भी लगाया गया कि इस वारदात में कांग्रेस नेता सरवर यार खान की मिलीभगत रही है।

परिजनों ने भी उठाई पुलिस पर सवाल

मृतक के चाचा गफ्फार खान ने बताया कि कई दिनों से वे पुलिस को संभावित हमले की आशंका जता रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। नतीजतन अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों की बौछार कर उनके जवान भतीजे की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि करीब चार दर्जन से अधिक बदमाश राइफल और बंदूकों से लैस होकर गाड़ियों में सवार होकर आए और तीन दिशाओं से घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

See also  नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा सराहनीय पहल - पढ़ें यह खबर

गांव वालों के अनुसार अपराधियों ने जाते-जाते नव-निर्वाचित बीडीसी मेंबर की कार को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते सतर्कता बरती होती, तो शायद यह हत्या रोकी जा सकती थी। पूर्व विधायक शुक्ला और गफ्फार खान ने चौकी इंचार्ज और स्थानीय पुलिस कर्मियों पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार, मामले में हाजी सरवर यार खान का नाम भी षड्यंत्रकर्ता के रूप में परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया है।

अब देखना यह होगा कि पुलिस इस जघन्य हत्याकांड का कब तक खुलासा करती है और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है, या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -