सिडकुल में चल रहा है 33-33-33 प्रतिशत का खेल,बेदाग छवि रखने वाले विधायक शिव अरोरा के नाम पर जबरन वसूली का करोबार

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – ठीक लोकसभा चुनाव के मतदान वाले दिन शहर से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है,यह भाजपा की नियत और नीति पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं, बेदाग छवि रखने वाले अपने ही विधायक शिव अरोरा की छवि भाजपाइयों ने दागदार करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है, दरअसल लोकसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले सुबह एक ऐसी सनसनीखेज मामला सामने सामने आ गया जिसे जानकर सियासी गलियारों में हलचल मच गई है, नेताओं से लेकर आम जनता भी इस मामले को सुनकर हैरत में पड़ गया कि किस तरह सतारूढ़ भाजपा के शहर विधायक शिव अरोरा के नाम पर कमीशन खोरी और जबरन वसूली का काला कारोबार किया जा रहा है,इस मामले भाजपा के दो युवा नेताओं के चेहरे और काल रिकार्डिंग भी सामने आई है, जिसमें 33-33-33 प्रतिशत कमीशन मांगते हुए,शहर विधायक के नाम भी शामिल किया जा रहा है, शहर विधायक के नाम से सिडकुल में अलग-अलग कंपनियों के ठेकेदारों से की जा रही अवैध और जबरन वसूली होने से सियासत में तूफान आ गया है, इस कमीशन और वसूली का आडियो वायरल हो रहा है, वायरल काल रिकार्डिंग में शहर विधायक शिव अरोरा के नजदीकी भाजपा नेता एक कंपनी के ठेकेदार से फोन पर 33 प्रतिशत कमीशन की बात कर रहे हैं,इस प्रकरण में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी तलख तेवर अपनाते हुए जिला पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की बात कही है।

पंतनगर सिडकुल में अलग-अलग कंपनियों के ठेकेदारों से खुलेआम अवैध और जबरन वसूली बातें अक्सर सामने आती रहती है, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है इसे लेकर शहर में हलचल मच गई है, आडियो वायरल होने के बाद यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है, सिडकुल में पनप रहे कमीशन खोरी के इस खेल में भाजपा नेताओं की करतूतों का काला चिठ्ठा आम जनता सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सामने खुल गया है, इस वायरस आडियो से एक बात साफ हो गई है, सिडकुल के ठेकेदारों पर राजनितिक दबाव बनाकर जमकर लूट खसोट की जा रही है, आडियो में शहर विधायक के नजदीकी भाजपा नेता किरन विर्क ओर ठेकेदार राजेश सिंह के बीच बातचीत हो रही है, वायरल आडियो में ठेकेदार राजेश सिंह को भाजपा नेता किरन विर्क से शिकायत करते हैं कि वह जिस फैक्ट्री में स्क्रेप का करोबार करने के लिए यहां कुछ लोग आकर कमीशन के नाम पर उन्हें परेशान कर रहे हैं,जिस पर दूसरी तरफ से किरन विर्क साफ साफ कह रहे हैं कि उस फैक्ट्री में हमारी मसलन विधायक जी का 33 प्रतिशत हिस्सा है,जो लंबे समय से चल रहा है, आडियो में विर्क ठेकेदार से विधायक के नाम पर 33 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं,इस बातचीत में भाजपा विर्क इस वसूली के काला धंधे में शामिल कुछ लोगों के नामों को बेहिचक गिना रहे हैं, वायरल आडियो में भाजपा नेता विर्क साफ तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं यह सब विधायक जी की जानकारी मे है और पहले से चलता आ रहा है,काम करने हैं तो 33 प्रतिशत कमीशन देनी ही होगी, इसमें किंतु परंतु की कोई जरूरत नहीं है, इस बातचीत में विर्क को कहते साफ सुनाई दे रहा है कि जो हमारा चल रहा है वो चलता ही रहेगा काम चाहें कुछ भी हो कमीशन देना होगी।

वायरल आडियो में हुआ यह भी खुलासा

वायरल आडियो में एक बात पूरी तरह साफ हो गई है कि सिडकुल में कबाड़ और मैन पवार के नाम पर अवैध वसूली के इस खेल में जमकर सत्ता का रौब गालिब कर अवैध वसूली का करोबार किया जा रहा है, भाजपा नेता दबगाई दिखा कर सत्ता का खोफ गालिब कर मेहनत कश ठेकेदार पर दबाव बनाकर अपनी जेबों को गर्म कर रहे हैं, सिडकुल में सत्ता का रौब गालिब करने वाले लोगों को विवश ठेकेदारों द्वारा भी मजबूर होकर ऐसे तथा कथित लोगों कमीशन दी जा रही है।

धमकी कमीशन नहीं तो काम छोड़ो

इस पूरे मामले में ठेकेदार राजेश सिंह का कथन है कि सिडकुल स्थित एक निजी कंपनी में उनका कबाड़ खरीदने का थोक का करोबार है,जिसका टेंडर ठेका होने पर उन्होंने माल कबाड़ उठाने के लिए अपने सहयोगियों को टृक और लेबर सहित भेजा था, लेकिन इसी बीच मौके पर 10-15 लड़के वहां पहुंच गए और टृक वाले को कहने लगे कि माल कबाड़ उठाने से पहले विधायक से बातचीत कर लो या फिर किरन विर्क से बातचीत कर लो, राजेश के मुताबिक उनके सहयोगी ने पूरी बात बताई तो उन्होंने किरन विर्क को फोन किया तो किरन विर्क ने 33 प्रतिशत कमीशन की मांग की और बाद में वह खुद किरन विर्क से मुलाकात करने गए लेकिन उन्होंने साफ साफ एक ही बात कहीं कि काम तभी कर सकेगो जब 33 प्रतिशत कमीशन देगो राजेश ने 33 प्रतिशत कमीशन देने से उन्हें नुकसान होता जिस वजह से उन्होंने काम को छोड़ना ही बेहतर समझा,उनका कहना है कि इस काम में इतनी कमाई नहीं है सिर्फ 1 रुपए या 50 पैसे पर काम किया जाता है।

तो क्या सरकारी तंत्र का भी हो रहा है दुर उपयोग

विधायक शिव अरोरा के नाम से जबरन वसूली करने वाला यह मामला खुद में बड़े सवाल खड़ा रहा है, स्थानीय जानकारों की मानें तो उनका कहना है कमीशन खोरी के इस खेल में सिर्फ सत्ता पक्ष के लोग ही नहीं वल्कि स्थानीय प्रशासन की भूमिका हो सकती है, क्योंकि कमीशन खोरी का खेल यह खेल किस सफेदपोश के इशारे पर फल फूल रहा है, इसमें किसी तरह से मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहो,इस संगीन मामले से जुड़े भाजपा नेताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा के आला नेताओं की छवि को दागदार करने का प्रयास किया है,इस मामले को स्थानीय पुलिस और प्रशासन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गंभीरता से लेते हुए ऐसे कथित भाजपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए संगठन से बाहर कर देना चाहिए,इस कृत्य से ना कि मुख्यमंत्री बल्कि देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

तो क्या एक्शन लेंगे विधायक शिव अरोरा

कमीशन खोरी में शहर विधायक शिव अरोरा का नाम साफ तौर पर जोड़ा गया है, भाजपा नेता किरन विर्क ने फोन पर हुई बातचीत में साफ कहा है कि विधायक जी की संज्ञान में सब है और यह कमीशन का दस्तूर लंबे समय चल रहा है, ऐसे में अन्य मामलों पर सख्त एक्शन लेने वाले विधायक शिव अरोरा अब अपने ही संगठन के इस तथा कथित नेता के खिलाफ क्या एक्शन लेंगे,यह तो जल्द ही सामने आ जाएगा, क्या विधायक अपने नाम पर धब्बा लगाने वाले किरन विर्क और उनके तथा कथित सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए अपने बेदाग छवि को धूमिल करने वाले इन लोगों को इनके अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगे?


ख़बर शेयर करे -