
रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में रेलवे विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने काशीपुर-रामनगर आरओबी के पास जो भी कार्य कराना है उसे शीघ्र पूर्ण कराना सुनश्चित करें।
जिलाधिकारी ने काशीपुर-रामनगर आरओबी निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एनएच के अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये व उप जिलाधिकारी काशीपुर को आरओबी निर्माण कार्यो की निगरानी करते हुए प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिये। उन्होने सर्विस रोड के कार्यो को भी दो दिन के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि सभी सड़को को गड्डामुक्त करना भी सुनिश्चित करें। उन्होने काशीपुर में प्रिया मॉल के पास रेलवे क्रासिंग पर अण्डर पास बनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी काशीपुर को रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होने काशीपुर रेलवे स्टेशन के पास जल भराव से निजात हेतु उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, लोनिवि व नगर आयुक्त काशीपुर को संयुक्त सर्वे कर जल भराव की समस्या को समाधान करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी भदौरिया ने बाजपुर में रेलवे क्रासिंग पर आरओबी निर्माण किये जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को उप जिलाधिकारी बाजपुर व रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर परपोजल बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होने रेलवे विभाग के अधिकारियों को भूरारानी रूद्रपुर में निर्माणाधीन अन्डरपास के कार्यो में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने छत्तरपुर-मटकोटा मोटर मार्ग में आरओबी निर्माण हेतु एनएच, लोनिवि व रेलवे विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने खटीमा से मझोला के मध्य रेलवे फाटक को खोलने हेतु उप जिलाधिकारी खटीमा व रेलवे विभाग के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर वहा निवास कर रहे लोगों के आवागम को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होने रेलवे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चकरपुर खटीमा में अन्डरपास में पानी लिकेज को 15 अक्टूबर तक ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होने किच्छा में गल्ला मंडी के पास व पुलभट्टा में अन्डरपास निर्माण हेतु उप जिलाधिकारी किच्छा व रेलवे अधिकारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि रेलवे विभाग द्वारा जो भी कार्य किये जाने है, उसे जनहित को ध्यान में रखते हुए किया जाये। उन्होने कहा कि यदि कही पर रेलवे विभाग की भूमि पर हुआ है तो रेलवे विभाग व राजस्व विभाग संयुक्त निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाये।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, अभय प्रताप सिंह, तुषार सैनी, सीनियर सेक्शन इंजिनियर रेलवे काशीपुर यशवंत मीना, अखिलेश कुमार उपस्थित थे व डीआरएम इज्जतनगर भारत भूषण, उप जिलाधिकारी बाजपुर, पीडी एनएचएआई आदि वर्चुअल के माध्यम से जुडे़ थे।

