मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने से 52 फीट लंबा बीआरओ पुल टूटा, यातायात बंद

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड- चमोली जिले में मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने से 52 फीट लंबा बीआरओ पुल टूट गया। पुल टूटने से सीमांत क्षेत्रों में यातायात बंद हो गया है। भाप कुंड के पास पनघटी नाले पर बना 52 फीट लंबा बीआरओ पुल टूटने से आवाजाही की बड़ी समस्या पैदा हो गई है। बीआरओ अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मौके पर वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

चमोली में ही 5 मार्च को चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बना मोटर पुल टूटकर अलकनंदा नदी में गिर गया था। इससे पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। वहीं मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

गोविंदघाट के सामने पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान टूटकर सीधे अलकनंदा नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज (केबल सपोर्ट पर बना पुल) पर गिर गई। एक झटके में पुल पत्थरों समेत अलकनंदा नदी में गिर गया। पुलना की ओर वाला हिस्सा नदी में गिर गया।

जबकि गोविंदघाट की ओर वाला हिस्सा झुक गया। मलबे में एक व्यक्ति भी दब गया। घटना के बाद तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी की टीमें मौके पर पहुंच गईं।


ख़बर शेयर करे -
See also  यहाँ पति ने अपनी ही पत्नी की फोटो एडिट कर बना डाला आपत्तिजनक वीडियो,फिर कर दिया वायरल