
कांठ (मुरादाबाद) – ( सम्पादक आरिश सिद्दीकी) एक पिता अपनी बेटी को खोने के बाद पिछले दो महीने से न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है, लेकिन अब तक पुलिस की निष्क्रियता से निराश होकर उसने भूख हड़ताल की चेतावनी दे दी है। हल्द्वानी निवासी जियाउद्दीन कुरैशी ने क्षेत्राधिकारी कांठ को प्रेषित एक पत्र में अपनी मृत पुत्री सना उर्फ नेहा की हत्या मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर आक्रोश व्यक्त किया है।
जियाउद्दीन कुरैशी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की निर्मम हत्या को 61 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक हत्या में संलिप्त मुख्य आरोपी डॉक्टर ज़ाहिद समेत छह आरोपियों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी खुलेआम इलाके में घूम रहे हैं, जिससे पीड़ित परिवार के मन में भय का माहौल है और उन्हें अपनी जान का भी खतरा महसूस हो रहा है।
पिता जियाउद्दीन ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी न सिर्फ बेखौफ हैं, बल्कि पीड़ित परिवार को मानसिक और सामाजिक तौर पर प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। उनका कहना है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनकी बेटी को सच्चा न्याय नहीं मिल सकता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता ने उन्हें यह कठोर कदम उठाने को विवश कर दिया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 5 अगस्त 2025 तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह दिनांक 6 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे तहसील प्रांगण, कांठ में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती है या उन्हें कोई नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।
पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और उच्च अधिकारियों से भी हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलता, वे पीछे नहीं हटेंगे।
अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी तत्परता से संज्ञान में लेकर कार्रवाई करता है, या फिर एक और पिता की उम्मीदें इसी तरह दम तोड़ती हैं।

