हरिद्वार को रवाना हुए 76 भोलो का दल, राजपुरा से फूल माला पहनाकर की गई विदाई

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – राजपुरा से शंभू सुताय कावड़ संघ के 76 श्रद्धालुओं का जत्था नाचते-गाते, भगवान शिव के गगनभेदी नारे लगाते हुए कावड़ लेने हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सैकड़ों स्थानीय लोगों ने कावड़ लेने जा रहे श्रद्धालुओं को फूलमालाएं पहनाकर और आरती उतारकर विदाई दी।

मुख्य अतिथियों में मेयर गजराज बिष्ट, पार्षद प्रीति आर्या, मुन्नी कश्यप और योगेश शर्मा शामिल रहे। पंकज कश्यप और हेमंत साहू ने बताया कि कावड़िये हरिद्वार से पैदल जल लाकर हल्द्वानी के विभिन्न शिव मंदिरों में 23 जलाभिषेक करेंगे।

पंकज कश्यप, तिलक राम रवि कश्यप, विक्की कश्यप, रोहित श्रीवास्तव, अमन सक्सैना, धर्मेन्द्र कश्यप, हेमन्त साहू, गोलू बाल्मीकि, अंकित राठौर, शुभम कश्यप, लालू गुप्ता, लालू कश्यप, कृष्णा सक्सैना, रजत सक्सैना, आकाश प्रजापति, संजय प्रजापति,

सौरभ कश्यप, गौरव कश्यप, सुमित कश्यप, विशाल दिवाकर, लाखन कश्यप, दीपक दिवाकर, हिमांशु पाल, अमन आर्य, अरविन्द शर्मा, उदय कश्यप, मनीष कुमार, अक्कू कश्यप, अभिषेक कश्यप सहित अनेक श्रद्धालु कावड़ लेने के लिए रवाना हुए। भोले नाथ के जयकारों से राजपुरा का माहौल भक्तिमय हो गया।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_ बोर्ड की परीक्षा में आयुषी भट्ट ने पाए 95 % अंक, शुभकामनाएं देने वालों का लगा तांता