हल्द्वानी – (एम सलीम खान ब्यूरो) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की सटीक रणनीति और कुशल दिशा निर्देश के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक बड़े देह व्यापार में लिप्त नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने इस गिरोह की महिला सरगना सहित पांच लोगों पर शिकंजा कसा है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु संबंधित अफसरों को लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे थे।
इन्हें निर्देशों के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र और पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी की अगुवाई में जनपद में सेक्स रैकेट गिरोह पर अंकुश लगाएं जाने के लिए 16 नवंबर को उप निरीक्षक मंजू ज्याला प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल द्वारा अपनी टीम के साथ हल्द्वानी क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम हेतु की गई कार्यवाही पर प्रगति मार्केट हीरानगर में एक आवासीय परिसर में दो मंजिला कमरे में कुछ महिलाओं द्वारा देह व्यापार की सूचना पर छापामारी के दौरान दो पुरुष और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में तथा आपत्तिजनक सामग्री सहित पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा संख्या 398/2024 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1965 सिट अधिनियम पुननिर्मित का मुकदमा दर्ज कराया गया है सभी आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा की जा रही है। पुलिस के शिकंजे में आए आरोपी सुमन राजपूत पत्नी प्रेमपाल निवासी आनन्दपुरी फेस टू तल्ली बमौरी थाना मुखानी जनपद नैनीताल हाल निवासी मोहम्मद आकिल मकान मालिक प्रगति मार्केट हीरानगर हल्द्वानी नैनीताल जो इस गिरोह की सरगना है।
सीमा पत्नी सूरज निवासी संजय नगर मल्ली बमौरी थाना मुखानी जनपद नैनीताल, गीता शर्मा पत्नी गणेश दत्त शर्मा निवासी निकट संतोषी माता का मंदिर कार रोड़ बिदुखता कोतवाली लालकुआं जनपद नैनीताल,देव सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी निर्मल कालौनी गोविन्दपुर गढ़वाल चौकी आर टी ओ रोड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल,मौ फिरास पुत्र मौ यूनूस निवासी वार्ड नंबर 3 कालाढूंगी थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल शामिल हैं, पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि सुमन इस गिरोह की सरगना है और मौ फिरास ग्राहकों को लाने का काम तथा अन्य अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए, सभी से पूछताछ कर उनकी अन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने इस आपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना की और यह सुनिश्चित किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मंजू ज्याला प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हल्द्वानी नैनीताल, सिपाही भूपेंद्र सिंह बिष्ट एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, महिला सिपाही गीता कोठारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, सिपाही महेंद्र सिंह एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, शामिल हैं।