सिडकुल पुलिस चौकी की एक बड़ी सफलता एक साल से फरार चल रहे 20000 के ईनामी आरोपी को पहुंचया सलाखों के पीछे

ख़बर शेयर करे -

 पंतनगर – बीती 1 फरवरी 2023 को हरीश सिंह मेहता पुत्र विशन सिंह मेहता निवासी छतरपुर थाना पंतनगर द्वारा थाने में उपस्थित होकर बताया गया कि पिछले साल 29 जनवरी 2023 को उनके घर के बाहर से उनका सोनालिका टैक्टर संख्या यू के 06-डी-6468 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया, जिसके आधार पर थाना पंतनगर में मुकदमा संख्या 14/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया, मामले की विवेचना में कार्यवाही और चोरो की तलाश शुरू कर दी गई, इस मामले में मनदीप सिंह पुत्र जसविंदर सिंह निवासी धर्मपुर थाना रुद्रपुर,महेश सिंह कोरंगा पुत्र भवान सिंह निवासी उकरौली थाना सितारगंज और सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र विरसा सिंह निवासी गांव टामेरा बिलासपुर,महेश पुत्र लाल चंद निवासी लक्ष्मण नगर निकट इंटर कालेज थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के द्वारा उक्त घटना को कारित किया जाने की बात सामने आई,जिस के बाद 12 फरवरी को आरोपी मनदीप सिंह,महेश सिंह कोरंगा और सुखदेव सिंह उपरोक्त चोरी के किए गए टैक्टर के साथ गिरफ्तार कर मुकदमे में धारा 411-420-467-468-471-120बी–34 आईपीसी की वृद्धि कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, मामले में एक आरोपी घटना के बाद से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था,इस मामले में फरार आरोपी महेश पुत्र लाल चंद निवासी लक्ष्मण नगर निकट इंटर कालेज थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के फरार होने के बाद कोर्ट से गैर जमानती वारंट व उदघोषण की कार्यवाही प्राप्त करने के बाद 37/2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा आरोपी महेश की गिरफ्तारी हेतु 20000 बीस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी, ईनामी आरोपी महेश की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल पुलिस उपाधीक्षक पंतनगर के नेतृत्व में थाना पंतनगर और एस ओ जी की संयुक्त टीम का गठन किया गया, मामले की जांच पड़ताल करते हुए 4 मार्च 2024 को पुलिस और एस ओ जी की संयुक्त टीम ने आरोपी महेश निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के बाहर फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया, आरोपी महेश एक शातिर एवं चालाक किस्म का अपराधी हैं, जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और नेपाल में भी अपराधो को अंजाम दिया गया है। इस मामले का पर्दाफाश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने किया, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल,सीओ पंतनगर, थाना प्रभारी पंतनगर, सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सहित एस ओ जी के कर्मी उपस्थित थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट

 


ख़बर शेयर करे -