खटीमा- खटीमा की एक महिला ने यहाँ पुलिस को तहरीर सौंपकर दो युवकों पर उसके पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें गांव बानूसा निवासी देवकी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मुस्ताजर निवासी खेतलसंडा मे एक युवक से उसके पुत्र की मित्रता थी। एक दिन मित्र के पिता ने उससे कहा कि उसका एक खास आदमी है, जो बेरोज़गार लोगों को सरकारी नौकरी दिलाता है। उसका नाम पंकज सामंत निवासी पश्चिम दिल्ली है। उनके पति पंकज से दिल्ली में मिले। उसने एसएसबी में नौकरी दिलाने के लिए सात लाख रुपये की मांग की। पति ने पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये दिए। बाद में नौकरी नहीं मिली। पुलिस ने मामले में विक्रम सिंह दिगारी निवासी खेतलसंडा खाम और पंकज सामंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।