
ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जनपद ऊधम सिंह नगर के कोतवाली क्षेत्र काशीपुर में बीते करीब 13 दिनों से एक शख्स का पीछा कर रही पुलिस ने लगभग 5 किलोमीटर दूर तय करने के बाद आखिरकार एक आरोपी फैजान नसीर को अपने शिकंजे में ले ही लिया, पुलिस ने नसीर के कब्जे से एक धर्म विशेष की युवती को भी बरामद सकुशल बरामद कर लिया है।
ऊधम सिंह नगर के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के बकौल काशीपुर के थाना आई टी आई क्षेत्र में एक युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी 23 दिसंबर से लापता है जिसकी आयु 17 वर्ष है युवती घर से ख़फ़ा हो कर कही चली गई थी।
पुलिस ने जब लापता युवती की खोजबीन शुरू की तो प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि उसे फैजान नसीर जो कुपवाड़ा के मुल ग्राम का रहने वाला है और उसे अपने इश्क के झासे में फंसाकर कही ले गया है, सूचना के आधार पर पुलिस ने जम्मू कश्मीर तक का सफर तय किया और वहां जाकर दबिश दी लेकिन नसीर और युवती को लेकर वहां से भाग खड़ा हुआ।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो फैजान नसीर को पहले पंजाब के चंडीगढ़ में तलाश किया गया इसी दौरान जानकारी मिली कि दोनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मौजूद हैं, पुलिस की टीमों ने दिल्ली का रुख अख्तियार किया अपने विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के उज्जैन, हैदराबाद में दोनों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।
लंबी जिल्दों जहाद के बाद आखिरकार पुलिस ने कल इस मामले में बडी सफलता हासिल कर ली और पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा के छाजरसी रोड से फैजान नसीर को शिकंजे में ले लिया और युवती को सकुशल बरामद कर लिया,एस एस पी ने बताया कि युवती नाबालिग है।
और एक धर्म विशेष से ताल्लुक रखती है जिसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसके बाद आरोपी नसीर के विरुद्ध पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

