अपने ही 13 वर्षीय मासूम बेटे को राक्षसरुपी पिता ने उतारा मौत के घाट

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जिले के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक पिता ने ही अपने 13 वर्षीय मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया, और हत्या के बाद शव को घर में ही दफने का प्रयास किया लेकिन एक महिला ने उसकी इस दिल दहला देने वाली वारदात को भांप लिया

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चें का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, मिली जानकारी के मुताबिक ऊधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र एक पिता ने अपने ही जिगर के टुकड़े को मौत के मुंह में धकेल दिया,लोहे के सरिए से उसकी हत्या कर दी और शव को घर में ही दफन करने के लिए गढ्ढा खोदने लगा गढ्ढा खोदने के दौरान एक पड़ोसी महिला ने उसे देख लिया और लाश देखकर शोर मचाया शुरू कर दिया।

जिससे आसपास के लोग जमा हो गए और अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, मृतक बच्चे का नाम विवेक बताया जा रहा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि मां बाप के होते हुए भी अनाथ की जिंदगी जी रहा था विवेक विवेक तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था उसकी मां और बाप प्रेम शंकर के नशे की लत से तंग आकर उसे छोड़कर कहीं चले गए थे।

See also  नैनीताल_कैंची धाम को लेकर आई जी श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

उसी वक्त से तीनों काशीपुर के एक अनाथ आश्रम में रह रहे है विवेक की बुआ पिछले महीने से सुल्तानपुर पट्टी आई थी बीते रोज सुबह उसकी बुआ वापस चली गई और दूसरे दिन विवेक की हत्या कर दी गई, फिलहाल हत्या की वजह की कोई जानकारी नहीं मिली है पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है, थाना प्रभारी का कहना है कि पुछताछ के बाद हत्या किए जाने का मकसद पता चलेगा।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -