ऊधम सिंह नगर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप में कैंप पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो जो उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गालिब कर रहा था इस फर्जी पुलिस कर्मी की पहचान 23 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र इन्द्जीत निवासी जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है अरविंद नकाशा थाना सुनगढ़ी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का रहना वाला है ,
थाना कैंप पुलिस को डायल 112 पर उत्तर प्रदेश पुलिस वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गालिब करने वाले फर्जी पुलिस कर्मी के बारे में सूचना मिली लोगों ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर एक व्यक्ति लोगों को डरा धमकाकर उनसे अवैध वसूली कर रहा है।
सूचना पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह धामी मौके पर पहुंचे और उत्तर प्रदेश पुलिस के फर्जी पुलिस कर्मी से जब सख्ती से पूछताछ की तो वो फर्जी पुलिस कर्मी ने अपनी हकीकत जाहिर कर दी पुलिस की पूछताछ में दबोचे गए फर्जी पुलिस कर्मी ने बताया कि रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप में क्षेत्र में भारी संख्या में यूपी के लोग निवासी हैं।
और उनमें से किसी के साथ लड़ाई होने की खबर मिली थी जिसके बाद वे मौके पर पहुंच गया उसे उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में देखकर लोग डर गये और उसने पुलिस का रौब गालिब कर उन पर दबाव बना शुरू कर दिया राजीनामा करने के कारण दोनों पक्षों से पुलिस के नाम पर वसूली करने का प्रयास शुरू कर दिया इसके अलावा उक्त फर्जी पुलिस कर्मी वर्दी की आड़ लेकर सरकारी वाहनों और गैर सरकारी वाहनों में मुफ्त सफर भी किया करता था,,
वर्दी की आड़ लेकर उसने बहुत से लोगों से काफी लाभ उठाया है फिलहाल पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मी के खिलाफ धारा 204/205 बी एन एस और 84 उत्तराखंड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है ।
एम सलीम खान ब्यूरो