
- दिल्ली में फहीम अहमद प्रदेश महासचिव उत्तराखंड को दिया गया, हाजी ज़ाहिद खान पठान मेमोरियल अवार्ड
- दिल्ली में ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी का सफ ल आयोजन
ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया, दोपहर 12 बजे से शुरू हुए समारोह से पहले सोसायटी की स्टेट यूनिट दिल्ली के दफ्तर का शुभारम्भ कोटा के जनाब हाजी रईस मोहम्मद खान के हाथों हुआ।
सोसायटी की नेशनल कमेटी के सेक्रेटरी डॉक्टर अनीस अहमद दिल्ली, फ़िरोज़ाबाद के हाजी मुनीर रंगरेज़, मथुरा की मोहतरमा सबीला उस्मानी, अहमदाबाद के शाहिद खान पठान उनकी अहलिया परवीन बानो, जसपुर उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के फहीम अहमद, मुरादाबाद के शाहनवाज़ मलिक, बुरहानपुर मध्यप्रदेश के मोहम्मद मोईन मतीन, मोहम्मद अली अंसारी, सेंधवा के हाजी अब्दुल गफ्फार खत्री,
महिदपुर ज़िला उज्जैन के इरशाद नागौरी, जोधपुर राजस्थान के मशरूर खान की मौजूदगी में सोसायटी की नेशनल यूनिट के चेयरमैन मुकीत खान व जनरल सेक्रेटरी सैय्यद रियाज़ ने दिल्ली में हज के कामों से जुड़े खिदमतगार हाजी फहीम अहमद को साल 2025 के हाजी ज़ाहिद खान पठान मेमोरियल अवार्ड से नवाज़ा, समारोह के मुख्य अतिथि उर्दू यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. सैयद एम. यहाया सबा साहब थे।
मौलाना सैय्यद मोहम्मद मुनाज़िर साहब ने कुरआन ए पाक की तिलावत से कार्यक्रम की शुरुआत की, आखिर में आपने सामूहिक दुआ करवाई, संचालन सोसायटी से जुड़े खिज़र हयात ने किया, सोसायटी की दिल्ली स्टेट के चेयरमैन शकील अहमद व उनकी पूरी टीम ने गर्मजोशी के साथ हर आने वाले मेहमान का स्वागत किया, कार्यक्रम में हाजी ज़ाहिद पठान साहब के जीवन पर रईस मोहम्मद खान, सैय्यद रियाज़, शाहिद खान पठान ने प्रकाश डाला, उपस्थित सभी मेम्बरान को सोसायटी की ओर से समारोह में शामिल होने की सनद दी गई, दिल्ली टीम ने शाल और स्मृति चिन्ह देकर सभी की हौसला अफ़ज़ाई की।
ज़ाहिद खान पठान मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित हुए हाजी फहीम अहमद ने इसे पूरी दिल्ली यूनिट का सम्मान बताया उन्होंने कहा इस अवार्ड पर सभी खिदमतगार साथियों का उतना ही हक़ है जितना कि मेरा कार्यक्रम डी-77 गली नंबर 9 बड़ा मदरसा जामा मस्जिद वज़ीराबाद में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की समाप्ति पर दोपहर के खाने का भी इंतज़ाम किया गया था।

