भाजपा नेता गौरी के बयान से भड़के उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराधिकारी के नेतृत्व में किया कड़ा विरोध प्रदर्शन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता के बयान से शहर में हंगामा खड़ा हो गया बीजेपी नेता सुरेश गौरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कथित टिप्पणी को वायरल कर दिया था जिसके बाद उनके इस बयान से पूरे शहर में हलचल मच गई आज उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराधिकारी संगठन की अगुवाई में भारी संख्या में लोगों ने गांधी पार्क में आयोजित विरोध कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जिला मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंचे और वहां जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर सुरेश गौरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की संगठन के जिला ईकाई के अध्यक्ष मनोहर लोहनी की अगुवाई में बीजेपी नेता सुरेश गौरी के खिलाफ सख्त विरोध प्रदर्शन किया गया कहा कि गौरी ने समाज को ध्वस्त करने वाला बयान दिया है और अपनी ओछी सोच का परिचय दिया है उन्होंने कहा गौरी के इस कथित बयान से पूर्वांचल या पंजाबी समाज का ही नहीं वल्कि हर वर्ग का अपमान किया गया है तराई को बसाने में अहम भूमिका निभाने वाले सर्व समाज को अपमानित किया गया है गौरी की तथा कथित टिप्पणी से भाजपा का देश द्रोही चेहरे सामने आ गया है उन्होंने जिला प्रशासन से भाजपा नेता सुरेश गौरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है इस दौरान अजय तिवारी, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, राजेन्द्र मिश्रा, अमित राठौड़ हरीश जोशी मदन मोहन शर्मा, उपेन्द्र नाथ सहित कई लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_ जिलाधिकारी ने जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को दिये निर्देश