रुद्रपुर_एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम हेरोइन सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) एसटीएफ और पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने एक हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है,एस टी एफ के यूनिट प्रभारी एम पी सिंह की अगुवाई में संयुक्त पुलिस टीम ने संघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलभट्टा थाना के बरा इलाके से एक तस्कर जिसका नाम तस्बर हुसैन जो गांव सैंजना कोतवाली किच्छा का रहने वाला है पुलिस ने उसके कब्जे 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस हेरोइन को उसी के गांव के रहने वाले मौ हसन मिलकर बरेली उत्तर प्रदेश लेकर आए थे और उसे खपने के लिए सितारगंज जा रहे थे जबकि मौ हसन वहां से भाग खड़ा हुआ आरोपियों लंबे समय से आसपास के इलाकों में हेरोइन बेचने का कारोबार कर रहे थे।

और वह कपड़े सिलने का काम करते हैं पुलिस को पूछताछ के दौरान बहुत से नशा तस्करों के नाम का भी पता चला है जिसके विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है आरोपियों के खिलाफ किच्छा कोतवाली पुलिस मे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।


ख़बर शेयर करे -